मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग तक पहुंचा कोरोना वायरस परिसर हुआ सील 

बॉलीवुड | कोरोना वाइरस से देश की आर्थिक राजधानी अब चीन के बुहान को भी पीछे छोड़ दिया है तो वही आज यह कातिल वाइरस मुंबई के बांद्रा स्थित ‘टस्कनी अपार्ट्मेंट’ में भी धावा बोल दिया और यहां एक को अपने संक्रमण में ले लिया जिसके वजह से पूरे परिसर को सील कर दिया गया , बता दे कि इसी बिल्डिंग में अरबाज खान की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी रहती है जिसे अब बीएमसी ने सील करते हुए इस परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है दरअसल वहां रहने वाला एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था , जिसके बाद पूरे परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग को 8 जून को सील किया गया , बीएमसी ने परिसर के बाहर एक बैनर भी लगा दिया है जिस पर कंटेनमेंट जोन होने की जानकारी दी गयी है जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गईं गौरतलब है कि मलाइका इस बिल्डिंग में अपने बेटे अरहान और पालतू डॉगी कैस्पर के साथ रहती हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया है  |
हलांकि कोरोना वायरस इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के घर या उनकी बिल्डिंग तक पहुंच चुका है इससे पहले बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार, सिंगर कनिका कपूर, फिल्म निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, एक्टर पूरब कोहली, एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता, एक्टर सत्यजीत दुबे की मां समेत करण जौहर, बोनी कपूर और फराह अली खान के घर काम करने वाले कुछ वर्कर्स भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं हालांकि ये सब ठीक हो चुके हैं जबकि इस कोरोना कातिल ने कई कलाकारों की जान भी ले चुका है ।