महंगाई और बेरोजगारी का उपहार दे रही है मोदी सरकार


ठाणे ।  महंगाई और बेरोजगारी दो ऐसे बड़े मुद्दे हैं जिससे भाजपा डरी हुई है और इन मुद्दों पर सरकार संसद में बात नहीं कर रही है भाजपा केवल महत्वपूर्ण मुद्दों को किनारे रखकर लोगों में धार्मिक कलह पैदा करने का प्रयास कर रही है उक्त आरोप राकां की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष फौजिया खान ने लगाया वह सोमवार को ठाणे में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस की जन जागरण यात्रा की जानकारी देने ठाणे आई थीं राज्यसभा सदस्य फौजिया खान ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी महंगाई देश के सामने गंभीर समस्या है लेकिन इस पर बात करने से बचते हुए बीजेपी की तरफ से दूसरे मुद्दों को सामने लाया जा रहा है , बीजेपी का एक भी नेता इन दोनों मुद्दों पर संसद में बोलने की हिम्मत नहीं करता लोगों को मूल मुद्दों से भटकाने का काम यह सरकार कर रही है फौजिया खान ने यह भी आरोप लगाया कि इसके लिए भाजपा द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं , वहीँ भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष विद्या चव्हाण ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि महिलाओं के संदर्भ में विपक्षी दलों द्वारा को अनाप-शनाप वक्तव्य किया जा रहा है ऐसे में अब सवाल खड़ा होने लगा है कि महिलाओं को राजनीति में रहना चाहिए या नहीं चव्हाण ने कहा कि पिछले सात साल से देश में सिर्फ नारों की बरसात हुई केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी | 

 लेकिन नौकरी देना तो दूर दरअसल कई लोगों की नौकरी चली गई है ईंधन की कीमतें भी बढ़ी हैं आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं चव्हाण ने आरोप लगाया कि इन सभी को नजर अंदाज कर हर रोज कोई न कोई विवाद पैदा कर देश में नागरिकों का ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है इसके खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है जैसे कि राकां के पूर्व मंत्री व विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था और अब आगे भी इस प्रकार की साजिश रची जा सकती है चव्हाण ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार का द्वेष भरा राजनीति हुई तो होगा हम थाने का घेराव करेंगे और जवाब मांगेंगे इस दौरान ठाणे राकां अध्यक्ष आनंद परांजपे, ठाणे-पालघर जिला की विभागीय अध्यक्षा ऋता आव्हाड, पूर्व विरोधी पक्ष नेता प्रमिला केणी, ठाणे राकां महिला इकाई की अध्यक्षा सुजाता घाग भी मौजूद रही  |