महराजगंज कलेक्ट्रेट के सभागार में आगामी ईद की त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक

नौतनवां / महाराजगंज |  महराजगंज ,मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज के निर्तित्तव में आगामी ईद के त्यौहार की दृष्टिगत दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शासन प्रशासन के आला अधिकारियों ने अपनी बिचार बिमर्श करते हुए कहा कि ईद के अवसर पर किस प्रकार से इस कोरोना महामारी के संक्रमण काल से बचते हुए इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सकता है , यह मुस्लिम धर्म के लोगों का एक पवित्र त्यौहार आस्था जुड़ी हुई है , इस त्यौहार को सभी मुस्लिम, हिंदु, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगो ने आपस में मिलजुल कर प्रेम भाव से एक दूसरे के गले से गले मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं लेकिन दिन प्रतिदिन पूरे देश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है ।

यह महामारी पूरे देश भर को अपने कब्जे लेती चली जा रही है और इन सभी हालातों को देखते हुए इसी बीच में यह ईद का त्यौहार आ गया है।इसी बिन्दुओं पर आज इस मिटिंग के दौरान विचार-विमर्श करने के संबंध में यह मीटिंग रखी गई है , इस मिटिंग में सभी बिभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर और क्षेत्र के सम्मानित गण व कर्मचारियों ने भी इस बैठक में सम्मिलित होने के बाद उत्साहित होकर अपनी अपनी सहमति जताई इसी क्रम शासन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को अवगत कराया जा रहा है कि अगर इस ईद के अवसर पर किसी नगर व गांवों के बीच कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की दखल अंदाज किया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन ब्यक्तियों को डंडित करते हुए जेल भी भेजा जासकता है  ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट