महराजगंज की युवती से गैंगरेप के मामले में पीड़िता का हाेगा डीएनए टेस्ट

महाराजगंज |      बीते एक सितंबर को श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती को अगवा कर गैंगरेप के बाद गोरखपुर जनपद के भटहट में एक निजी अस्पताल के सामने फेंकने के मामले में पुलिस केस दर्ज करने के बाद पीड़िता का डी.एन.ए. टेस्ट कराएगी इसके लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में युवती का डी.एन.ए. टेस्ट के लिए नमूना एकत्र कराया है साथ में स्लाइड जांच भी कराई गई है गैंगरेप के इस कथित मामले में पुलिस पहले घटना को मानने को तैयार नहीं थी बिना केस दर्ज किए जांच – पड़ताल कर पुलिस ने दावा किया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह आए दिन इधर – उधर चली जाती है 21वीं सदी में आधुनिक जांच पद्धतियों की तरफ बढ़ रही पुलिसिंग के बीच श्यामदेउरवा पुलिस ने लड़की के उपर भूत – प्रेत के साये का ग्रामीणों के माध्यम से हवाला देते हुए दुष्कर्म के मामले को सिरे से खारिज कर मीडिया में आई इससे जुड़ी खबर का खंडन तक कर दिया बिना केस दर्ज किए ही पुलिस की जांच पर सवाल उठने शुरू हो गए मामला ए.डी.जी. दावा शेरपा तक पहुंचा उनके निर्देश के बाद घटना का खंडन करने वाली श्यामदेउरवा पुलिस खुद ही वादी बन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज की अब गहनता से मामले की जांच करा रही है शनिवार को पीड़िता का डी.एन.ए. टेस्ट के लिए नमूना संग्रहित कराई दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड टेस्ट भी कराया गया साथ ही साथ श्यामदेउरवा पुलिस गोरखपुर जिले के गुल्हरिया थाने के भटहट पुलिस चौकी पर भी जांच करने पहुंची क्योंकि घटना के बाद पीड़िता सबसे पहले वहीं मिली थी भटहट पुलिस युवती को इलाज कराने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराई थी जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था इस मामले में श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक विजयराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है सभी जरूरी टेस्ट कराए जा रहे हैं डी.एन.ए. टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं जिला अस्पताल के माध्यम से जांच कराने की प्रक्रिया शुरू है जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी    |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट