महानगर पालिका के विज्ञापन फलक के प्रस्ताव के विरुद्ध है नारायण पवार 

ठाणे |      एक तरफ कोरोना का कहर है वही दूसरी तरफ सायकल ठेकेदारों को विज्ञापन के लिए सामरिक जगह देने का प्रस्ताव अस्वीकृत होने के बाद शुक्रवार को होने वाले महासभा में ठाणे महापालिका प्रशासन ने एक कंपनी को शौचालय के परिवर्तित ठाणे में सामरिक जगहों पर विज्ञापन की जगह पुनः स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया लेकिन इस पर भाजपा के ज्येष्ठ नगरसेवक नारायण पवार ने यह सवाल किया है कि स्मार्ट सिटी योजना के अनुसार एक शौचालय पर 50 लाख का बांधकाम किया जा रहा है तो क्या अन्य जगहों के शौचालयों के लिए निधि नही है ? और नारायण पवार का कहना है कि तीर्था एडव्हर्टाइझिंग कम्पिनी को महासभा में 26 दिसम्बर 2018 अन्वये ठराव कर 628 अनुसार ठाणे के 18 जगहों पर उच्च दर्जे के शौचालय बनाने का काम दिया गया और जिसमे से 10 जगहों के शौचालय के कार्यादेश दिए गए हैं एवं इनमें से 5 जगहों पर तकनीकी अड़चनों के कारण शौचालय अभी तक नही बन पाया है जिसमे महापालिका ने कृष्णानगर के 24 सीट्स के शौचालय खड़े करने की अनुमति  दी है इसलिए अधिकतर विज्ञापन डॉ. काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह के दिशा दर्शक कमान पर लगाने की अनुमति मिली है और इन विज्ञापनों में कंपनी ने 18 जगहों के शौचालय में से 5 जगहो पर शौचालय व विज्ञापन फलक नही लगाया है इसलिए अभी महानगर पालिका ने ठाणे के सामरिक विज्ञापन प्रति मासिक 1 लाख रुपये होने वाले शौचालयों के विज्ञापन फलक को खड़े करने का प्रस्ताव मान्य किया है और जिसके साथ साथ नगरसेवक नारायण पवार ने कहा है कि वो इस प्रस्ताव के विरुद्ध है और पोखरण रोड नं. 2 , भास्कर कॉलनी सर्व्हिस रोड गुरुद्वारे के नजदीक , कोपरी ब्रिज सर्व्हिस रोड , नितिन कम्पनी सिग्नल के सर्व्हिस रोड , मानपाड़ा के विहंग होटल , ब्रह्मांड सिग्नल के पास तथा देव कोर्पोरा बिल्डिंग के गणेशवाडी के सर्व्हिस रोड जैसे 7 जगहों पर शौचालय को बनाने की अनुमति दी जाएगी और इससे संम्बन्धित सभी जगह पूर्व द्रुतगति महामार्ग पर हैं एवं महापालिका घनकचरा विभाग ने इन जगहों पर शौचालय के लिए शिफारस किया है लेकिन मुम्ब्रा , इंदिरा नगर , आझाद नगर , मनोरमा नगर , वागले इस्टेट , कलवा पूर्व परिसर के शौचालय को बनाने की शिफारिस क्यूं नही किया गया ? यह सवाल नगरसेवक नारायण पवार ने किया है और स्मार्ट सिटी योजना में एक स्मार्ट स्वछतागृह को 50 लाख खर्च किया गया जिसपे सिर्फ कुछ जगहों पर स्वछतागृह को बनाने के लिए निजी विज्ञापन कंपनियों को सामरिक जगह अस्वीकृत किया जा रहा है      |