महापौर सीताराम जायसवाल ने किया रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ

गोरखपुर |        गोरखपुर जनपद पूर्व विधायक रविंद्र सिंह की स्मृति में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को कबड्डी , खो – खो , फुटबॉल तथा टेबल टेनिस के मैच खेले गए और महापौर सीताराम जायसवाल ने कबड्डी व फुटबाल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया , खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग के बादशाह क्लब को 1 अंक से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया एवं कबड्डी के पहले सेमीफाइनल मैच में क्षेत्रीय क्रिड़ागन ने जय हिंद क्लब को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया , फुटबॉल की प्रतियोगिता में द्रोपदी देवी स्कूल खजनी ने 2-1 से सेंटजोसेफ स्कूल से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया        |

आपको बता दे कि द्रोपदी स्कूल के कुनाल दास ने 29 वे एवं अशफाक अहमद ने 51 वे मिनट में गोल कर खिताब अपने नाम कर लिया , दूसरा मैच FC एकेडमी रीजनल स्टेडियम बनाम कोऑपरेटिव स्कूल पिपराइच गोरखपुर के मध्य खेला गया जिनमें FC एकेडमी स्टेडियम 4-2 से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाया और शाम को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया , इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हाकी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश , मनीष सिंह पूर्व पार्षद , रणविजय शाही , आयोजक सचिव आदित्य प्रताप सिंह , राजेश सिंह , छोटू यादव , पंकज सिंह , सावन सिंह , सतीश सिंह और राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *