महाराष्ट्र अध्यक्ष बने लखेपुरिया

मुंबई | समाज के प्रति सदैव समर्पण और सेवाभावी कार्य करने वाले केदार लखेपुरिया को अखिल भारतीय कोली समाज संस्था के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किए जाने से कोली समाज में खुशियों की लहर देखी जा रही है आशा व्यक्त की जा रही है कि वे इस समाज को हर स्तर पर न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत रहेंगे , अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लखेपुरिया ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस अपेक्षा को लेकर उन्हें सामाजिक दायित्व सौंपा है वे उसे हर संभव स्थिति में पूरा करने का प्रयास करेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि यह समाज हर क्षेत्र में विकास की ओर अपना कदम बढ़ाए , इतना ही नहीं राजनीतिक स्तर पर भी इस समाज की सहभागिता बढ़नी चाहिए इसके लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा |

सबसे अहम बात यह है कि महाराष्ट्र में कोली समाज इस समय जात पड़तलनी को लेकर गहरी परेशानी में है कोली समाज के समाज बंधुओं पर इस समय कई तकनीकी बाधाएं मंडरा रही है उसको लेकर भी संगठन के माध्यम से प्रयास जारी रहेगा ताकि जात पड़तलनी की आड़  में कोली बांधवों के साथ अन्याय नहीं हो सके , अखिल भारतीय कोली समाज संस्था के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद पर केदार लखेपुरिया की नियुक्ति की गई है अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुजरात के पूर्व मंत्री कुंवरजी भाई बावलीया ने नियुक्ति पत्र जारी किया , कोरी समाज सेवा मंडल के सचिव व युवा समाजसेवी केदार लखेपुरिया को संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य एवं महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दिए जाने पर समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया जा रहा है देश भर में कोली समाज के न्याय व हक के लिए कार्यरत अखिल भारतीय कोली समाज के माध्यम से विभिन्न समाज़ोपयोगी कार्य किए जाते हैं केदार लखेपुरिया एवं उनके सहयोगियों की मदद से कोरी समाज सेवा मंडल मुंबई , ठाणे व अन्य उपनगरों में रहने वाले समाज के हजारों परिवारों के अलावा अन्य समाज के लिए भी सेवा कार्य करता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *