महाराष्ट्र के साथ मोदी सरकार का अन्याय , वेदांता को लेकर शिवसेना का हस्ताक्षर अभियान

ठाणे । वेदांता प्रकल्प महाराष्ट्र में शुरू करने की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए ठाणे शहर में शिवसेना और युवा सेना की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया आज ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ जिसे ठाणेकरों का अच्छा खासा प्रतिसाद मिला , ठाणे रेलवे स्टेशन के बाहर शिवसेना और युवा सेना के संयुक्त तत्वावधान में वेदांता प्रकल्प महाराष्ट्र में लाओ की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ , इस अभियान में आम नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, शिव शसैनिकों का आरोप था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महाराष्ट्र के साथ अन्याय किया है , वेदांता प्रकल्प गुजरात ले जाकर उन्होंने महाराष्ट्र के बेरोजगार युवाओं पर कुठाराघात किया है , इसी के खिलाफ यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है , हस्ताक्षर अभियान में सांसद  राजन विचारे, महिला आघाडी अनिता बिर्जे, जिलाप्रमुख केदार दिघे, शहर प्रमुख प्रदीप शिंदे, युवसेना अधिकारी किरण जाधव, भारतीय विद्यार्थी सेना संघटक सुनील पाटील, शिवसेना प्रवक्ता चिंतामणी कारखानीस, पूर्व नगरसेवक मधुकर देशमुख, मंदार विचारे, विभाग प्रमुख प्रकाश पायरे, वासुदेव भोईर, गणेश शिर्के, उपविभाग प्रमुख चंद्रकांत नार्वेकर, रमेश शिर्के, तुषार रसाळ, शाखाप्रमुख सचिन चव्हाण, महिला आघाडी संपदा उरणकर, राजेश्री सुर्वे, कविता नार्वेकर, संपदा पांचाळ, प्रमिला भांगे, मंजिरी ढमाले, पूर्व नगरसेविका सौ. कदम, महिला विभाग संघटक ज्योती कदम, जिला समन्वयक आरती खळे, शिवसैनिक चेतन चौधरी, निलेश फडतरे, दीपक कनोजिया, अखिल पटनी, हेमंत व्यापारी, बाळू पूर्णेकर के साथ ही अन्य शिवसैनिक, युवा सेना और युवती सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए , हस्ताक्षर अभियान के दौरान आम नागरिकों का अच्छा खासा प्रतिसाद मिला । 

इस मौके पर शिवसेना ठाणे जिलाप्रमुख केदार दिघे ने कहा कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने इस प्रकल्प को महाराष्ट्र में शुरू करने की मंजूरी दिलवाने में अथक मेहनत की थी , लेकिन एकाएक यह प्रकल्प गुजरात ले जाया गया ,जो सरासर महाराष्ट्र के साथ अन्याय है इसी अन्याय के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्ताक्षर अभियान की सूची भेजी जाएगी , उनसे मांग की गई है कि वे वेदांता प्रकल्प महाराष्ट्र में वापस गाने में अपनी सहमति दें अन्यथा आगे भी विरोध आंदोलन शिवसेना की ओर से पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में शुरू रहेगा ।