महाराष्ट्र में 18 मंत्री ने ली शपथशिंदे और भाजपा गुट से बने 9-9 मंत्री

महाराष्ट्र | एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के 39 दिन बाद आखिरकार मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल का गठन हो ही गया , ज्ञात हो कि मंत्रिमंडल विस्तार में 50-50 का फार्मूला रहा लेकिन  दोनों ओर से 9-9 विधायक मंत्री बनाए गए इस नए मंत्रिमंडल में भाजपा के प्रभात लोढा सबसे अमीर हैं जबकि मुख्यमंत्री खुद सबसे कम 10 वीं पास हैं , बता दे कि नए मंत्रियों में से 70% मंत्री दागी है लेकिन इसमें सभी के सभी करोड़पति है | इसमें सबसे ज्यादा संपत्ति मालाबार हिल्स सीट से भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के पास है तो वहीं सबसे कम यानी 2 करोड़ की प्रॉपर्टी पैठान सीट से विधायक संदीपन भुमरे के पास है इस कैबिनेट में 12 ऐसे मंत्री हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं इनमें से कुछ पर गंभीर धाराएं भी लगी हैं । चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे पर 18 और उप मुख्यमंत्री पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं ।


शिंदे कैबिनेट में एक मंत्री 10 वीं और 5 मंत्री बारहवीं पास हैं इसके अलावा एक इंजीनियर , 7 ग्रेजुएट , 2 पोस्ट ग्रेजुएट और एक डॉक्टरेट की उपाधि ले चुके हैं , इस मंत्री मंडल में बीजेपी के विधायक सुरेश खाडे सबसे ज्यादा पढ़े – लिखे हैं , राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे भी 10 वीं पास हैं और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ग्रेजुएशन किया है ।

तो वही इस मंत्री मंडल में लोढ़ा सबसे अमीर मंत्री हैं जिन्होंने चुनावी हलफनामे में उनके पास 441 करोड़ रुपए से अधिक की चल – अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है , शिंदे मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद इस पर पहली प्रतिक्रिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से आई है पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- एकनाथ शिंदे ने अपने मंत्रिमंडल में महिलाओं को जगह नहीं दी है यह बहुत गलत है तो वही आदित्य ठाकरे के करीबी आनंद दुबे ने भी किसी भी महिला को मंत्री नहीं बनाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार का कहना है- सबका साथ, सबका विकास , लेकिन यहां पर सौतेला व्यवहार देखने को मिला है |