महाराष्ट्र से हज यात्रा पर रोक हज जाने वाले सभी जायरीनों के पूरे पैसे होंगे वापस

मुंबई  |  कोरोनावायरस महामारी के बीच सऊदी अरब में इस साल हज यात्रा होगी लेकिन नियम में बदलाव किया गया है  इस नियम के मुताबिक़ केवल सऊदी में रहने वाले लोग ही यात्रा कर सकेंगे इसमें विदेशियों को भी इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी हालांकि, सऊदी सरकार के इस फैसले से पहले ही महाराष्ट्र में सभी जायरीनों का पूरा पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऐलान राज्य हज कमेटी की ओर से कर दिया गया था जिसको लेकर सरकार की ओर से एक फॉर्म जारी किया गया है बता दे कि महाराष्ट्र से जाने वाले 10500 हज यात्री थे जिसको लेकर फेडरेशन ऑफ हज पिलग्रिम सोशल वर्कर्स, महाराष्ट्र के जनरल सेक्रेट्री शेख फैजल ने बताया कि सऊदी सरकार की ओर से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को ही हज कमेटी ने जायरीनों का पूरा रिफंड लौटाने का ऐलान कर दिया था हलाकि महाराष्ट्र से लगभग 10,500 मुस्लिमों का चयन हज के लिए किया गया था ।

जबकि 13 मार्च को भारत में लॉकडाउन लगाए जाने से पहले सऊदी अरब सरकार ने हज 2020 की तैयारियों को अस्थायी रूप से रोकने के लिए हमें सूचित किया था , हज समितियों के माध्यम से जाने वाले जायरीन 201,000 रुपये की पेमेंट करते हैं , ग्रीन कटेगरी के लोग 2.90 लाख रुपये की पेमेंट करते हैं , निजी हज टूर ऑपरेटरों के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन के लिए गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज कटेगरी के आधार पर 3.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच भुगतान करना होता है लेकिन इस साल भारत से अनुमानित 200,000 मुस्लिम हज करने की योजना बना रहे थे जिसमें हज समितियों के माध्यम से 125,000 से अधिक और बाकी लगभग 47,000 निजी हज टूर ऑपरेटरों के माध्यम से यात्रा करने की योजना बना रहे थे ।