महाराष्ट्र ATS ने दो खालिस्तानी समर्थकों को किया गिरफ्तार

मुंबई :- जहां महाराष्ट्र पुलिस नंबर वन होने का दावा लगातार साबित करती रही आज फिर   महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पुणे और पंजाब से दो खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया है, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दोनों पाकिस्तान और दूसरी जगहों पर खालिस्तानी अलगाववादियों के संपर्क में थे |    अधिकारियों ने बताया कि दो दिसंबर को अवैध तौर पर देशी पिस्तौल और पांच कारतूस रखने के लिए शस्त्र कानून के तहत कर्नाटक निवासी हरपाल सिंह नगरा (42) को पुणे जिले में चाकन से गिरफ्तार किया गया |
उन्होंने बताया कि पूछताछ से पता चला कि वह आजाद खालिस्तान का समर्थक है और इंटरनेट के जरिए हथियार खरीदारी में संलिप्त था और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टर बनाता था |

अधिकारी ने बताया कि नगरा से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने पंजाब से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया और आगे पूछताछ के लिए उसे मुंबई लाया जाएगा |