महावितरण ने काटे एक लाख उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन

ठाणे | महावितरण का भांडुप सर्कल इस समय गंभीर आर्थिक परेशानियां खेल रहा है यह स्थिति उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण आई है बताया जा रहा है कि बिजली उपभोक्ताओं पर महावितरण का 480 करोड़ बकाया है उपभोक्ता बकाया बिल भरने में टालमटोल करते रहे हैं जिस कारण महावितरण का भांडुप सर्कल गंभीर आर्थिक परेशानी में फंस गया है इस स्थिति में महावितरण के अधिकारी और कर्मचारी उन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट रहे हैं जिन्होंने बिलों की अदायगी नहीं की है ऐसे लगभग एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं इन बातों की जानकारी देते हुए महावितरण के भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने कहा है कि एक लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के कलेक्शन काटे गए हैं और एशिया की सबसे बड़ी बिजली वितरण कंपनी महावितरण है जिसका महत्वपूर्ण लक्ष्य अपने ग्राहकों को अच्छी और निर्बाध सेवा प्रदान करना है लेकिन कोरोना महामारी की अचानक शुरुआत ने दुनिया की आर्थिक तस्वीर को बदल कर रख दिया है इसका असर महावितरण पर भी पड़ा है कई ग्राहकों ने अपने कोरोना काल के बिजली बिलों का भुगतान कर दिया है लेकिन बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं की संख्या भी अच्छी खासी है बार – बार अनुरोध करने पर इनमें से कई ग्राहक अपने बिजली बिलों का भुगतान करने पर ध्यान नहीं देते हैं इन बातों का जिक्र करते हुए सुरेश गणेश कर का कहना है की महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और प्रधान कार्यालय ने सभी सर्किलों को बिजली बिलों की वसूली के निर्देश जारी किए हैं तथा महावितरण ने अनिवार्य कार्रवाई के तहत भांडुप अंचल के एक लाख 116 ग्राहकों को बकाया के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी है मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने बकाया उपभोक्ताओं से बिजली बिल भरने की अपील की है |

आपको बता दे कि भांडुप परिमंडल में उच्च दाब उपभोक्ताओं पर 40.61 करोड़ रुपये , निम्न दाब उपभोक्ताओं के घरेलू , व्यवसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं पर 235.7 करोड़ रुपये , जन जलापूर्ति योजनाओं पर  5.76 करोड़ रुपये , अन्य उपभोक्ताओं पर 8.85 करोड़ रुपये बकाया है और स्ट्रीट लाइट का बकाया 185.08 करोड़ रुपए है उच्च दाब एवं निम्न दाब उपभोक्ताओं पर 480.64 करोड़ का बिल बकाया है भांडुप सर्कल ने उपभोक्ताओं से विभिन्न माध्यमों से अपने बिजली बिलों का भुगतान करने की बार – बार अपील की है महावितरण की वित्तीय स्थिति गंभीर है और प्रधान कार्यालय ने सभी सर्किलों को बिजली बिल का बकाया वसूलने का निर्देश दिया है महावितरण को बिजली खरीद , ट्रांसमिशन , बैंक ऋण पर ब्याज के साथ – साथ कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना होगा तथा सुरेश गणेशकर बताते हैं कि यदि ग्राहक अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके दैनिक खर्चों को पूरा करना बहुत मुश्किल होगा , महावितरण को बिजली की आपूर्ति में कटौती करने का समय आ गया है एवं महावितरण ने भांडुप क्षेत्र में बकाया ग्राहकों को बिजली आपूर्ति में कटौती करने के लिए एक जोरदार अभियान शुरू किया है और अब तक 1 लाख 116 ग्राहकों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है भांडुप  परिमंडल के ठाणे मंडल में 18.11 करोड़ रुपये के बकाया रखने वाले 28225 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति काट दी गई है पेन मंडल में 133.74 करोड़ रुपये और वाशी मंडल में 49.11 करोड़ रुपये के बकाया के कारण 32001 ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है और मुख्य अभियंता भांडुप परिमंडल सुरेश गणेशकर ने कहा कि जैसे हम टीवी , मोबाइल रिचार्ज और अन्य सुविधाओं के लिए भुगतान करते हैं वैसे ही हमें उपयोग की जाने वाली बिजली के लिए भुगतान करना होगा , साथ ही बिजली चोरी करते या अवैध रूप से इसका इस्तेमाल करते पाए जाने पर ग्राहक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी , महावितरण ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी आधिकारिक बिजली बिल भुगतान केंद्र अभी भी छुट्टियों में भी खुले हैं कोरोना की व्यापकता को देखते हुए ग्राहक www.mahadiscom.in या महावितरण के मोबाइल एप के माध्यम से भी घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *