महासभा ने विश्वकर्मा पूजा के अवकाश हेतु मुख्यमंत्री को लाखों पत्र भेजने का चलाया अभियान

वाराणसी |     आल इन्डिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व एवं निर्देशन में चलाए जा रहे सरकार जगाओ स्वाभिमान बचाओ आंदोलन के तहत प्रदेशभर से लाखों पत्र भेजने के अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को आज समाज की ओर से 500 पत्र भेज कर विश्वकर्मा पूजा पर्व ( 17 सितंबर ) के सार्वजनिक अवकाश की मांग की गई उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा देव शिल्पी अर्थात सृजन के देवता है एवं देश भर में सर्वत्र सभी जाति धर्म और वर्ग के द्वारा पूजित हैं भगवान विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्मां वंशियों के आस्था , संस्कृति , संस्कार , स्वाभिमान , गौरव एवं सामाजिक पहचान के प्रतीक देवता है तथा विश्वकर्मा पूजा पर्व प्राचीन पौराणिक परंपरा है देश में अनेक देवी – देवताओं संत महापुरुषों एवं राजनेताओं के सम्मान में उनके नाम पर होने वाले अवकाश की भांति सरकार से विश्वकर्मा पूजा पर्व के अवकाश की मांग की गई इस अवसर पर चंद्रशेखर विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे   |