महाड़ और चिपलून में बाढ़ पीड़ितों को मदद जनहित

ठाणे | गत बारिश के दौरान महापौर महाड और चिपलुन में भीषण बाढ़ आई थी जिसमें हजारों लोग बेघर हुए इसके साथ ही दर्जनों लोगों की मौत भी हो गई अब भी यहां की बाढ़ प्रभावित परिवार परेशानी में जीवन गुजर बसर कर रहे हैं ऐसी स्थिति में भारतीय विद्यार्थी सेना की ठाणे जिला संगठक सुनील पाटिल ने इन प्रभावितों को मदद करने की पहल की जनहित फाउंडेशन के माध्यम से उन्होंने यहां के लोगों के बीच 500 कम बालों का वितरण किया , गरीबी और तंगहाली में जीवन गुजार रहे लोगों को पाटिल ने मदद करने की जो पहल शुरू की है वह आगे भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए वे अन्य सेवाभावी संगठनों का भी सहयोग ले रहे हैं ऐसे संगठन का उन्हें बेहतर समर्थन मिल रहा है जिससे वे खासे उत्साहित हैं जनहित फाउंडेशन ठाणे शहर में दशकों से एक समर्पित सेवाभावी संस्था के रूप में काम करती रही है संगठन के माध्यम से फाउंडेशन के माध्यम से महाड और चिपलुन के लोगों को भी मदद पहुंचाई जा रही है |

जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ के महाड़ के तलीया गांव में 84 लोग भूस्खलन के कारण मारे गए थे , इसी तरह खेड़ तहसील में पोसरे ग्राम में भी भी चट्टान गिरने से 17 लोगों की मौत हुई थी , इसके बाद भारतीय विद्यार्थी सेना और जनहित फाउंडेशन ने रिलायन्स फाउंडेशन की सहाय्यता से इस विकट परिस्थिति में बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया , फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कोंझर तहसील महाड़ , खेड़ और खेरडी चिपलून जाकर उत्तम गुणवत्ता वाले कंबलों का वितरण किया , इस दौरान कोंझर ग्रामकी सरपंच सुवर्णा रेवणे , मंडल के अध्यक्ष मनोहर गोपाल कदम , ग्राहक कक्ष के रत्नागिरी जिला प्रमुख संतोष सुर्वे , साखर ग्रामके उद्योजक राजेश निकम , महाडके सामाजिक कार्यकर्ता राजू रेवणे , बालकुम उपशाखा प्रमुख अजय पाटिल , रघुवंश फार्म के संचालक रघुनाथ निकम आदि उपस्थित थे , सभी लोगो ने इस कार्य की सराहना की और रिलायन्स फाउंडेशन तथा जनहित फाऊंडेशन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *