मिलिट्री लीडर बना देश का प्रधानमंत्री

यांगून |      म्यांमार के मिलिट्री लीडर जनरल मिन आंग हलिंग ने खुद को देश का प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है उन्होंने कहा कि 2023 में आपातकाल खत्म कर दिया जाएगा और आम चुनाव कराए जाएंगे , मैं मौजूदा संकट के पॉलिटिकल हल के लिए दक्षिण – पूर्व एशियाई देशों के साथ सहयोग को तैयार हूं और टेलीविजन पर रविवार को दिए अपने संदेश में जनरल हलिंग ने कहा कि हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का माहौल बनाना होगा , हमें इसकी तैयारी में जुट जाना है और मैं बहुदलीय चुनाव कराने का वादा करता हूं , आपको बता दे कि म्यांमार में सेना ने इसी साल एक फरवरी की आधी रात तख्तापलट कर दिया था और वहां की लोकप्रिय नेता और स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद से पूरे देश में सेना के खिलाफ विरोध – प्रदर्शन चल रहे हैं इस दौरान हुए खूनी संघर्ष में अब तक 940 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं      |

आपको बता दे कि तख्तापलट के बाद सैन्य शासन ने सू की के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए हैं अवैध रूप से वॉकी-टॉकी रेडियो रखने और कोरोना वायरस प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में उनके खिलाफ फिर से कोर्ट का ट्रायल चलने वाला है और माना जा रहा है कि मिलिट्री सू की को कई मामलों में फंसाकर राजनीति से दूर करना चाहती है तथा हलिंग ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल (SAC) की अध्यक्षता की जो तख्तापलट के ठीक बाद बनाई गई थी , यही काउंसिल 1 फरवरी से म्यांमार का शासन चला रही है अब केयरटेकर गवर्नमेंट इसकी जगह लेगी एवं हलिंग ने कहा कि उनका प्रशासन एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) की ओर से भेजे गए विशेष दूत के साथ काम करने को तैयार है       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *