मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 ग्रैंड फिनाले संपन्न

पटना | आर. ग्लोबल ट्रेंड की ओर से आयोजित मिस्टर – मिस बिहार फैशन मेंनिया 2021 का ग्रैंड फिनाले राजीव नगर स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में संपन्न हो गया , शो का आयोजन आर. ग्लोबल ट्रेंड के डायरेक्टर राजउद्दीन , अभिषेक कुमार और सौरभ कुमार ने किया , फिनाले में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेविका मधु मंजरी और नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मौसम शर्मा जबकि बतौर जज मिसेज इंडिया मोनिका मणि , मॉडल सिद्धार्थ सिंह और उज्जवल गौरव उपस्थित थे , फिनाले में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रतिभागियों की ग्रुमिंग मिस्टर इंडिया ग्लोब जॉनी सिंह ने की , दिव्यांशु कॉप्सिमे मिस्टर फैशन मेनिया जबकि रूही मिश्रा मिस फैशन मेनिया की विनर बनीं , इसी तरह पुष्पम कुमार और सिमरन राज फर्स्ट रनर अप जबकि कौशिक सिंह भूमि और खुशी गुप्ता सेकेंड रनर अप बनीं , कार्यक्रम का सफल संचालन जीशान आलम और अदिती राय ने किया |

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुयी , इसके बाद आगतुंक अतिथियों को फूलबुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया , शो के दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल , बुगी बुगी के डायरेक्टर अनिल राज , कोमल सोनी (जाह्वी बुटिक) , मधु सिंह (मेकअप आर्टिस्ट) , मिस पटना अनुष्का गुप्ता , शुभम कुमार , अमित कुमार (होटल मगध) , कुमार शानू (द योगा आइकॉन) , सत्यवीर सिंह , सैँय्यद जमाल , सारिका सिंह , सुजीत मोमेंट मीडिया , निरंजन कुमार (एनकेस्टूडियो) , अनुष्का कुमारी , अनुप कुमार कश्यप , आर्शीवाद इंजीकॉन ग्रुप , विद्रोही , आकांक्षा कुमारी , विवेक कुमार और रंजन कुमार समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे |

फिनाले में एन.बी.पी.जी. डांस ग्रुप ने परफार्म किया जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया , राजउद्दीन और अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर – मिस बिहार फैशन मेनिया का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि अगले बार बड़े स्तर पर वर्ष 2022 में बिहार के हर ज़िले में ऑडिशन लिया जायेगा , शो के दौरान प्रतिभगियों में गजब का उत्साह रहा , फिनाले के अंत में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *