मीरा भायंदर के नागरिकों की सुविधा के लिए बसों की फेरियों में हो इजाफा 

भायंदर |        कोरोना संक्रमण तथा उसे नियंत्रित करने के लिए पिछले वर्ष मार्च महीने से लागू किए गए लॉकडाउन के बाद से ही उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित हैं लॉकडाउन के बाद अनलॉक प्रकिया शुरू हो गई है लिहाजा कारोबार के साथ ही करीब – करीब सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं फिर भी लोकल ट्रेन सेवा आम नागरिकों के लिए अभी भी शुरू नहीं हो सकी हैं लिहाजा सड़क मार्ग से परिवहन ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा है हालांकि नागरिकों की मुश्किलों के मद्देनजर बेस्ट प्रशासन की ओर से बसें संचालित की जा रही हैं लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए वे अपर्याप्त हैं मीरा – भायंदर की विधायक गीता भरत जैन से समाजसेवी दिलीप भाबड ने मुलाकात कर बस स्टाप पर यात्रियों की लंबी कतारें तथा अन्य दिक्कतों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है जिसके बाद विधायक गीता भरत जैन ने मागाठाणे तथा दिंडोशी डिपो के मुख्य व्यवस्थापक को पत्र लिखकर बसों की फेरियां बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है विधायक प्रतिनिधि के तौर पर यह पत्र दिलीप भाबड ने बेस्ट प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा है इस दौरान उनके साथ प्रमोद दर्जी तथा किरीट वीरा भी मौजूद रहे , दिलीप भाबड ने कहा कि बस क्रमांक 701 मीरारोड पूर्व स्टेशन से कांदिवली , बस क्रमांक 703 समता नगर डिपो से मीरारोड पूर्व स्टेशन तथा बस क्रमांक 710 मागाठाणे से भायंदर पश्चिम रेलवे स्टेशन तक संचालित की जाती है इस रूट पर यात्रियों का दबाव ज्यादा है जबकि बसों की फेरियां कम हैं लिहाजा लोगों को घंटों बसों के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है और भीड़ के चलते सोशल डिसटेंसिंग समेत कोविड के सभी नियमों का उल्लघंन हो रहा है उन्होंने बेस्ट प्रशासन से अनुरोध किया है कि जब तक उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा आम नागरिकों के लिए शुरू नहीं हो जाती और परिस्थिति सामान्य नहीं होती तब तक उक्त मार्ग पर बेस्ट बसों की फेरियां बढ़ाई जाएं ताकि आम नागरिकों को यात्रा में होने वाली मुश्किलों से निजात मिल सके         |