मीरा भायंदर मनपा की फिर स्थाई समिति सदस्य बनी शिवसेना नगर सेविका स्नेहा पांडे

भायंदर | मीरा भायंदर प्रभाग क्रमांक 10 की लोकप्रिय उत्तर भारतीय शिवसेना नगर सेविका स्नेहा शैलेश पांडे को एक बार फिर मीरा भाईंदर महानगरपालिका की स्थाई समिति का सदस्य चुन लिया गया है , बता दे कि 2007 से लगातार नगर सेविका के रूप में काम कर रही स्नेहा शैलेश पांडे संकल्प महिला संस्था की अध्यक्ष होने के साथ-साथ संकल्प राष्ट्र सेवा ट्रस्ट की सचिव तथा महाराष्ट्र स्टील एसोसिएशन की विशेष सलाहकार भी हैं , बीकॉम, स्पेशल बी एड की पढ़ाई कर चुकी स्नेहा पांडे , मूक बधिर बच्चों को शिक्षिका के रूप में पढ़ा चुकी है , उत्तर भारतीय महिला के संस्कारों का पूरी तरह से पालन करती हैं यही कारण है कि उत्तर भारतीय समाज में स्नेहा पांडे को आदर और सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है ।

स्नेहा पांडे अपने प्रभाग में नगरसेवक निधि से छत्रपति शिवाजी महाराज ग्रन्थालय, स्वामी विवेकानंद वाचनालय नर्मदा महादेव उद्यान ,शहीद मंगल पांडे आरोग्य केंद्र , पूज्य माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी चौक जैसे अनेक विकास कार्य कर चुकी हैं इस वर्ष नगरसेवक निधि से हिंदू हृदय सम्राट प्रवेश द्वार एवं प्रभाग निधि से कला दालान तथा आर्ट गैलरी का काम करने जा रही है , उनके दोबारा स्थाई समिति सदस्य बनने से उनके प्रभाग के लोगों के साथ- साथ उत्तर भारतीय समाज में भी खुशी की लहर देखी जा सकती है , स्नेहा पांडे के पति शैलेश पांडे शिवसेना प्रवक्ता के साथ-साथ एक लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं ।