मुंबई महानगरपालिका शिक्षिका राष्ट्रीय शिक्षकरत्न पुरस्कार से सम्मानित

दिल्ली  ।  दिनांक 15 सितंबर को अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मेलन तथा राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2019 का आयोजन विशाखा स्मृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से किया गया , सम्मेलन का आयोजन आंध्रा भवन, नई दिल्ली में सुबह 11:00 बजे से किया गया था   ।

उद्घाटक के रूप में माननीय श्री रामदासजी आठवले (केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री भारत सरकार) उपस्थित रहे  , सम्मेलन की अध्यक्षता मा. श्री ज्ञानेश्वर मुळे (सदस्य मानवाधिकार आयोग भारत सरकार) ने की विशेष अतिथि के रूप में मा.श्री अम लोक रतन कोहली (मा. राज्यपाल मिजोरम राज्य) उपस्थित रहे ।

साथ ही मा. श्री दादा इधाते (अध्यक्ष राष्ट्रीय भटके जाति कल्याणकारी आयोग भारत सरकार), मा. डॉक्टर के. लिंगा राजू (असिस्टेंट कमिश्नर, आंध्र भवन, नई दिल्ली ),माननीय श्री मनोहर जाला (अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार), माननीय हाजी शकील सैफी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यांक सेल) ,आचार्य गुरु तनपायजी (विश्व शांति प्रसारक, नेपाल) नशा मुक्ति अभियान, जलगांव के डॉक्टर भी उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर कामराज नगर मुंबई महानगर पालिका आदर्श शिक्षिका श्रीमती मंजू बृजमोहन सराठे को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य हेतु मा. राज्यपाल श्री अमलोक रतन कोहलीजी व उपस्थित मान्यवरों के हाथों से “राष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार” प्रदान किया गया ।

मानपत्र, मोमेंटो तथा मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया , श्रीमती सराठे एक आदर्श शिक्षिका होनें के साथ -साथ ,समाजसेविका व एक अच्छी कवयित्री भी हैं , उनके तीन कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

श्रीमती सराठे पिछले कई वर्षों से राज्य एवं तालुका स्तर पर तज्ञ मार्गदर्शक के रुप में कार्य करती आई हैं  वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहती हैं , शाला में उपक्रमों व नवोपक्रम ओं का आयोजन करना उनकी रूचि है , अभ्यास पूरक व शालेय कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के सुप्त गुणों का विकास करने का वे सतत प्रयत्न करती रहती हैं ।

श्रीमती सराठे ने छात्रों के नैतिक मूल्यों के विकास हेतु शाला में “संस्कृति संवर्धन प्रतिष्ठान” का उपक्रम शुरू किया  जिसमें 2 छात्र गोल्ड मेडल विजेता है , इसी तरह बृहन्मुंबई महानगरपालिका की विविध स्पर्धाओं में उनके छात्र पिछले कई वर्षों से क्रमांक प्राप्त करते आए हैं,  बाल भारती, विद्या परिषद एवं शिष्यवृत्ती परीक्षा मंडल में भी उनके उल्लेखनीय कार्य हैं ।

मा.श्री मनीष गवई व मा.क्रांति महाजनजी के उत्तम नियोजन व आयोजन के कारण सम्मेलन अविस्मरणीय रहा , श्रीमती सराठे की इस उपलब्धि पर मुंबई मनपा पदाधिकारियों,अधीक्षक , विभाग निरीक्षक, मुख्याध्यापक व शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए अनंत शुभकामनाएं‌ दी   ।

शाला के मुख्याध्यापक श्री हवलदार व्ही.सिंग , श्रीमती तारा कनौंजिया तथा श्री संतोष शर्मा जी नें उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया ।