मुंबई में छह हजार करोड़ का घोटाला शिंदेशाही पर आदित्य ठाकरे का पलटवार


ठाणे ।  उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की ओर से ठाणे के घोड़बंदर परिसर स्थित होराइजन इंटरनेशनल स्कूल में महारोजगार मेलावा का आयोजन किया गया इस आयोजन में युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे शामिल हुए इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार किया , साथ ही कहा कि शिवसेना से बगावत करने वालों ने अपने लिए तो खोखा बटोरे,  लेकिन महाराष्ट्र के हर नागरिकों को उन्होंने धोखा ही धोखा दिया यह सिलसिला आज भी जारी है महाराष्ट्र से रोजगार के अवसरों को  गुजरात निर्यात किया जा रहा है शिंदेशाही के दौरान महाराष्ट्र को रोजगार विहीन किया जा रहा है यही वजह है कि रोजगार देने वाली कंपनियां महाराष्ट्र से गुजरात की ओर भगाई जा रही है वही उन्होंने कहा कि मुंबई में 6000 करोड़ रुपए का टेंडर घोटाला हुआ है शिंदेशाही सरकार बिल्डर और ठेकेदारों की सरकार बन चुकी है , इन बातों का जिक्र करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि जहां शिवसेना का जन्म रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए हुआ था तो वहीं शिवसेना से गद्दारी करने वालों ने रोजगार के अवसरों पर ही आघात किया है जल्द ही यह सरकार गिरने वाली है ।

 प्रमुख अतिथि के तौर पर उनके हाथों महारोजगार मेलावा का उद्घाटन भी किया गयाठाणे के घोड़बंदर स्थित न्यू होराइजन इंटरनेशनल स्कूल में शिवसेना द्वारा आयोजित महारोजगार मेलावा में शिवसेना के वरिष्ठ नेता सांसद और पदाधिकारी भी शामिल हुए जबकि महारोजगार मेलावा का आयोजन ठाणे शहर के पूर्व उपमहापौर और ओवळा माजीवाडा विधानसभा क्षेत्र के संपर्कप्रमुख नरेश मणेरा किया था इस अवसर पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना से बगावत करने वाले जो गद्दार थे, वे चले गए  लेकिन अब शिवसेना में वफादार की मजबूत फौज तैयार है उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि गत छह महीने के दौरान महाराष्ट्र में क्या हो रहा है उन्होंने कहा कि राजकीय और राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन शिंदेशाही सरकार के दौरान लगातार हो रहे हैं लेकिन बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों की खुलेआम अनदेखी हो रही है वहीं शिवसेना बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में जुटी हुई है और इसकी शुरुआत ठाणे के घोडरबंदर परिसर से हुई है पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना रोजगार मेलावा का आयोजन करेगी ।

  शिंदेशाही पर प्रहार करते हुए आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र से रोजगार के अवसर को गुजरात की ओर निर्यात किया जा रहा है सारा कुछ सत्ता शक्ति के बल पर किया जा रहा है और इसके सूत्रधार शिवसेना के गद्दार ही हैं ऐसे गद्दारों को शिवसेना ने सब कुछ दिया लेकिन खोखे की लालच में वे 40 गद्दार गुजरात भाग गए अब रोजगार के अवसरों को भी महाराष्ट्र से गुजरात की ओर भगाया जा रहा है उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वर्तमान राज्य सरकार चुनावों से डर रही है यही वजह है कि चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं आज महाराष्ट्र में दर्जनों महानगरपालिका ऐसी हैं जहां चुनाव कराया जाना आवश्यक था लेकिन वहां चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं इससे साफ स्पष्ट है की ये गद्दार अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कितने सशंकित हैं , महाराष्ट्र में इस समय सरकार की विफलताओं को दबाने के लिए अनोखा प्रयोग किया जा रहा है सामाजिक स्तर पर जहां विभाजन सामाजिक विभाजन और सांप्रदायिक टकराव को प्रश्रय दिया जा रहा है तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा और किसानों की दुर्दशा से निपटने के लिए किसी भी तरह की पहल नहीं की जा रही है , महाराष्ट्र के युवाओं को प्रेरित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें रोजगार के जो भी अवसर प्राप्त होते हैं,  वे उन्हें कदापि नकारे नहीं महाराष्ट्र के हर युवाओं को चाहिए कि वे बड़ा सपना सामने रखकर अपना काम करें  आज महाराष्ट्र के साथ ही विदेशों में भी महाराष्ट्र के युवा ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन है यह गौरव की बात है और इस स्थिति के लिए उनका समर्पण ही जिम्मेदार रहा है यही समर्पण भाव  स्थानीय स्तर पर भी युवाओं को अपने अंदर पैदा करना है घोड़बंदर में आयोजित महा रोजगार मेलावा भी इसका ही एक जीता जागता नमूना है ।


महारोजगार मेलावा उद्घाटन के अवसर पर युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के साथ ही वरिष्ठ सांसद अरविंद सावंत, राजन विचारे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की शिवसेना से गद्दारों की मुक्ति के बाद पार्टी को नई मजबूती मिली है अब शिवसेना पूरी तरह गद्दार मुक्त हो चुकी है इन गद्दारों को भविष्य में अपनी गद्दारी की कीमत चुकानी ही होगी जबकि कार्यक्रम के दौरान शिवसेना पदाधिकारी वरुण सरदेसाई, विनीत साटम, ठाणे लोकसभा क्षेत्र संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख, पूर्व विधायक सुभाष भोईर  के साथ ही अन्य स्थानीय पदाधिकारी राजेंद्र म्हाडिक, कृष्ण कुमार कोली,  माया पाटिल और नटेश पाटिल आदि भी उपस्थित रहे ।