मुंब्रा की मिट्टी से निकलेगा क्रिकेट स्टार

मुंब्रा | मुंब्रा की मिट्टी से भी भविष्य में क्रिकेट स्टार निकलेगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता है इन आशावादी विचारों को व्यक्त करते हुए राकांपा के प्रदेश सचिव सैय्यद अली अशरफ (भाई साहेब) ने कहा कि इसको ही ध्यान में रखकर वे मुंब्रा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं विदित हो कि भाई साहेब की ओर से मुंब्रा में जुबिली ट्रॉफी के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मुंब्रा के एम.एम. वैली स्थित मौलाना अबुल कलाम स्टेडियम में किया गया , वे टूर्नामेंट समापन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे |

तीन दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट को चर्चित टीमों का उत्साहवद्र्धक प्रतिसाद मिला , जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया , १२० खिलाडिय़ों की उपस्थिति में मुंब्रा-कौसा के लोगों ने इस क्रिकेट स्पर्धा का आनंद लिया , इस टूर्नाेंट के फाइनल मुकाबले का टॉस भाई साहेब केाथों ने किया गया लेकिन रोमांटक मुकाबले में जे.आर.एस. चैंपियन टीम को हा कर नोबल ११ टीम चैंपिनयन बनी , विजेता टीम को ५० हजार रुपए तथा ट्राफी से नवाजा गया , उपविजता टीम को २५ हजार रकम तथा इसके साथ सर्वश्रेस्ठ बल्लेबाज तथा गेंदबाज को ३२ इंच का एल.ई.डी. टीवी दिया गया , मैन ऑफ द मैच को ४६ इंच का एल.ई.डी. टीवी दिया गया , इस अवसर पर राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड , कलवा-मुंब्रा अध्यक्ष शमीम खान , सिराज डोंगरे , इब्राहिम राऊत , नासिर पठाण , उत्तरभारतीय महासंघ के अध्यक्ष करीम खान , परवेज खान , जावेद खान , सादिक शेख आदि भी उपस्थित थे |