मुंब्रा – कौसा में कोविड केयर सेंटर को लेकर कोहराम

मुंब्रा |        मुंब्रा – कौसा में जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है इसको लेकर स्थानीय स्तर पर चिंता की स्थिति बनी है लेकिन मुंब्रा में कोविड केयर सेटर बंद होने के कारण लोग संशय में जी रहे हैं इस बीच कोविड केयर सेंटर को खुलवाने को लेकर स्थानीय नगरसेवक शाह आलम ने जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा को लिखित निवेदन देकर मांग की है कि मुंब्रा में बंद पड़े कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू किया जाए अन्यथा लोगों की परेशानी और भी बढ़ सकती है      |

यह भी कहा जा रहा है कि ठाणे शहर में कोरोना की लहर तेज होने के बाद इसका असर मुंब्रा में भी देखा जा रहा है कोरोना रोगियों की संख्या में यहाँ भी वृद्धि हो रही है जिस कारण पूर्व चिकित्सा प्रबंध मजबूत किए जाने की मांग हो रही है उक्त जानकारी देते हुए शाह आलम का कहना है कि मुंब्रा के एम. एम. वैली में बंद कोविड केयर सेंटर को प्रशासन शुरू करे , अन्यथा देरी स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप भी बन सकता है वैसे भी मुंब्रा में कामकाजी लोगों की ही भरमार है दुर्भाग्य से यहां कोई डेडिकेटेड अस्पताल या फिर केयर सेंटर नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों में कोरोना को लेकर दहशत का वातावरण है शाह आलम का कहना है कि गरीबों को निजी अस्पतालों से मुक्ति के लिए यहां सरकारी कोविड केयर सेंटर का होना अनिवार्य है इस संदर्भ में ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को पत्र लिखा है उन्होंने कहा है कि मुंब्रा स्थित कोविड सेंटर को शुरू करने के साथ यहां वेंटीलेटर , कार्डियक एंबुलेंस और सीटी स्कैन मशीन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *