मुंब्रा में लॉकडाउन के खिलाफ सड़को पर उतरी पब्लिक

ठाणे | ठाणे राज्य सरकार के लॉकडाउन के निर्णय के खिलाफ आम नागरिकों के साथ ही सामान्य व्यापारियों में भी गहरा रोष है इसका नजारा मुंब्रा में देखने को मिला , मुंब्रा – कौसा के तमाम व्यापारी और कारोबारी के साथ ही नागरिकों ने सड़को पर उतरकर लॉकडाऊन का विरोध किया , उत्तेजित भीड़ को शांत करने में मुंब्रा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड को पसीने बहाने पड़े , आंदोलन का समापन शांति से होने के कारण किसी के भी खिलाफ मामले दर्ज नहीं किेए गए |

विदित हो कि सरकार ने अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अ़न्य तमाम दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है जानकारी के अनुसार मुंब्रा के दारुल फालाह मस्जिद के समीप स्थित गुलाब पार्क मार्केट में उत्तेजित व्यापारी एकजुट हुए इसके बाद जारी लॉकडाउन का विरोध करने वे सड़को पर उतरे , मांग की गई दुकानों को लेकर लॉकडाउन में शिथिलता बरती जाए साथ ही मस्जिद में नमाज अदा करने की भी अनुमति प्रशासन दें , इसको लेकर स्थानीय नगरसेवकों ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा तथा ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के साथ भी पत्रव्यवहार किया है इसी क्रम में एन.आई.एम. के नगरसेवक शाह आलम ने ठाणे मनपा आयुक्त और ठाणे जिलाधिकारी को निवेदन देकर मांग की है कि कोरोना प्रसार निश्चित तौर पर चिंता का विषय है लेकिन सौ प्रतिशत दुकानें बंद नहीं की जानी चाहिए , इससे लोगों के मरने की नौबत भी आ सकती है गरीबों का तो लॉकडाऊन के कारण बुरा हाल होगा और अलग – अलग एरिया में चणबद्ध क्रम में लॉकडाऊन नहीं लगाकर सरकार भारी भूल कर रही है ऐसा शाह आलम का कहना था , मुंब्रा की उतेजित जनका को शांत करने में स्थानीय पुलिस बलों के पसीने बहे , वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड लगातार आंदोलनकारियों को समझाते रहे , साथ ही संयम बरतने का भी आग्रह किया जिसका लोगों पर अच्छा असर पड़ा , विरोध आंदोलन के दौरान किसी तरह की हिंसा देखने को नहीं मिली , स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *