मुंब्रा शिलफाटा रोड 24 घंटे से जाम

मुंब्रा | मुंब्रा बायपास रोड भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिए जाने के बाद मुंब्रा के आंतरिक रोड पर वाहनों का भार काफी बढ़ गया है जिस कारण गत गुरुवार से ही पैदा हुई रोड जाम से शुक्रवार की देर रात तक भी मुक्ति नहीं मिली , जिस कारण स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्थानीय प्रशासन के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों और दबंग राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ही ऐसी स्थिति आई है मुंब्रा बायपास रोड हो या मुंब्रा की आंतरिक सड़कें सभी सड़कों का बुरा हाल है ऐसा लग रहा है कि ये सड़कें  भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है इन बातों का जिक्र करते हुए मुंब्रा कौसा के चर्चित समाजसेवी और पर्यावरणविद रौनक खान ने कहा है कि इस स्थिति से मुक्ति मिलना संभव नहीं है सड़क पार करना तो नागरिकों के लिए और भी दुश्वार हो गया है उन्होंने बताया कि मुंब्रा के आंतरिक रोड पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है जे.एन.पी.टी. की ओर से आने वाले भारी वाहन , कल्याण डोंबिवली की ओर से आने जाने वाले वाहन और दिवा की ओर से आने जाने वाले वाहनों के चलते शिलफाटा रोड पर जबरदस्त जाम की स्थिति गत गुरुवार से ही बनी हुई है |

रौनक खान का कहना है कि यातायात पुलिस इस जाम को हटाने में बुरी तरह से असफल रही है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रौनक खान ने बताया कि उन्होंने यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप  पाटिल से बात की , पाटिल ने बताया कि सड़क जाम को कम करने का प्रयास किया जा रहा है दूसरी ओर रौनक खान का आरोप है कि वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात पुलिस उपयुक्त प्रबंध नहीं कर पा रही है इस कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है जानबूझकर मुंब्रा कौसा के आंतरिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रखी गई है ऐसी स्थिति में सड़क जाम स्वभाविक सी बात है खान ने बताया कि उन्होंने यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल से भी बात की तो उन्होंने बताया कि वे  इस समय महाराष्ट्र के बाहर हैं और विभागीय प्रशिक्षण ले रहे हैं फिर भी वे  ठाणे के संबद्ध यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं लेकिन खान का आरोप है कि सड़क जाम की समस्या से मुक्ति मिलना असंभव प्रतीत हो रहा है वाहनों के कारण पैदा हुई सड़क जाम के कारण चलते सामान्य नागरिक भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय राजनेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि आम नागरिकों की समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन है जिस कारण लोग सड़क जाम के चलते घर में कैद हैं |

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुंब्रा कौसा के लोगों को इस जाम से मुक्ति नहीं मिली तो वे घर से निकल कर सड़कों पर इकट्ठा होकर सड़क जाम करेंगे , खान का कहना है कि शिलफाटा से लेकर कौसा , मुंब्रा और रेतीबंदर तक वाहनों की लंबी कतार किसी भी समय देखी जा रही है सबसे अहम बात यह है कि बाहर जाने वाली गाड़ियों की भी आवाजाही आंतरिक मार्ग से ही हो रही है यहां तक कि गुजरात जाने वाले वाहनों को भी आंतरिक रोड से ले जाया जा रहा है एकाएक वाहनों के भार बढ़ जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है इसके साथ ही रौनक खान ने यह गंभीर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कारण मुंब्रा बायपास रोड हो या मुंब्रा कौसा मुख्य मार्ग सभी मार्ग का बुरा हाल है कंक्रीट की बनाई सड़के भी दम तोड़ रही है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कंक्रीट सड़कों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस कारण सड़क निर्माण का कार्य निम्न दर्जे का या घटिया दर्जे का हो रहा है और इस समय इसका नजारा यहां की सड़कें पर भी देखने को मिल रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क जाम ही नहीं बल्कि मुंब्रा कौसा के लोग इस समय कई गंभीर आधारभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं यहां के नागरिकों को दशकों से  आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है लेकिन स्थानीय नगर सेवकों का विकास अपने कार्यकाल के दौरान 90 परसेंट से अधिक की दर से हो रहा है जो दुख की बात है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *