मुक्तेश्वर नाथ मुक्ति धाम पर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गोरखपुर | नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ बाबा मुक्तेश्वर नाथ मुक्ति धाम (अंत्येष्टि स्थल) का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियंता नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रवर्तन दल अधिकारी अधिशासी अभियंता मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक तथा अवर अभियन्तागण के साथ – साथ अंत्येष्टि स्थल पर तैनात कर्मचारी मौजूद थें , नगर आयुक्त महोदय द्वारा अंत्येष्टि स्थल का गहन निरीक्षण किया गया एवं पंजीकरण आदि की व्यवस्थाओं को देखते हुए आवश्यक निर्देश भी दिये गये , इसके साथ सम्पूर्ण अंत्येष्टि स्थल एवं आस – पास विधिवत सैनिटाईजेशन का कार्य नगर आयुक्त ने अपने सामने कराया तथा स्थल पर तैनात कर्मचारियों को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दाह संस्कार आदि कार्यवाही कियेे जाने हेतु निर्देशित किया गया , जैसा कि बार-बार यह शिकायत मिलती रहती है कि अंत्येष्टि स्थल पर पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किये जाने हेतु पैसे मांग की जाती है इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि दाह संस्कार हेतु जो लोग पूर्व से लकड़ी के दुकानदार आदि वहाॅ पर लकड़ी बेचते है उनसें जिन लोगो द्वारा लकड़ी खरीदी जाती है तो उनसे पैसा मांगा जाता है उनको चेतावनी दी गयी तथा पूर्व में पैसा लिये जाने के मामले में जो लोग पकड़े गये उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया , नगर निगम द्वारा कोविड – 19 मृतको के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि हेतु लकड़ी सहित समस्त व्यवस्थायें निःशुल्क प्रदान की जा रही है जनता से यह अपील है कि कोविड – 19 के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि नगर निगम द्वारा निर्मित अंत्येष्टि स्थल पर ही करे और नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे सभी सेवाओं को निःशुल्क प्राप्त करेें |

यह भी देखा जा रहा है कि अंत्येष्टि स्थल पर लोग सवेंदनहीन होकर फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कर रहे जो की उचित नहीं , नगर निगम समस्त पार्थिक शरीरो की अंत्येष्टि हिन्दू रिति – रिवाजो के अनुसार करा रही है भविष्य में यदि किसी के द्वारा अन्तयेष्टि स्थल के आस – पास फोटोग्राफी अथवा विडियोंग्राफी करते हुए पकड़ा जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा जनता से अपील है कि मृतक एवं उनके परिवार के लिये अपनी सवेदनायें रखे और कोई भी इस तरीकेे का कृत्य न करे जिससे मृतक के परिजनों को दु:ख पहुचें , बाबा मुक्तेश्वरनाथ मुक्तिधाम (अंत्येष्टि स्थल) पर पार्थिव शरीर के शवदाह हेतु 31 प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसमें कवर्ड ओपेन प्लेटफार्म के साथ लकड़ी एवं गैस आधारित प्रदूषण मुक्त शवदाह सयन्त्र की व्यवस्था उपलब्ध है अन्तयेष्टि स्थल पर शव की दाह संस्कार एवं साफ सफाई हेतु 2 पालियों में 15-15 कर्मचारियों को तैनात किया गया है इसी के साथ दाहसंस्कार के उचित प्रबंधन हेतु प्रर्वतन दल के जवानो की शिफ्टवार 4 – 4 की संख्या में तैनाती की गई है इसके साथ अंत्येष्टि स्थल के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण हेतु 4 वरिष्ठ अधिकारियों को भी तैनात किया गया जो वहाँ की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर अपनी नजर रखते है मृतको के परिजनों के लिये शौचालय स्नानागार की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ पेयजल एवं उचित प्रकाश व्यवस्था भी कराई गई है शवो को दाहसंस्कार हेतु ले जाने के लिये स्ट्रेचर की व्यवस्था भी उपलब्ध है जिन कर्मचारियों द्वारा दाह संस्कार का कार्य कराया जाता है उनके लिये पी.पी.ई. किट एवं सैनेटाईजर की व्यवस्था भी अंत्येष्टि स्थल के कंट्रोल रूम पर उपलब्ध है एवं पुनः नगर आयुक्त द्वारा यह अपील की गई कि मृतक के परिवारजन नगर निगम द्वारा लकड़ी सहित अन्य सभी व्यवस्था निःशुल्क प्राप्त करें यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उसके लिये स्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकते है नगर आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान यह निर्देशित किया गया कि लकड़ी आधारित प्रदूषण मुक्त 2 प्लेटफार्म के अतिरिक्त गैस आधारित प्रदूषण मुक्त मात्र 1 ही संयत्र स्थापित किया गया है तत्काल 1 अदद गैस सयंत्र और स्थापित कराया जाय जिसके परिपेक्ष में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्लेटफार्म दिल्ली स्थित फर्म द्वारा तैयार करा लिया गया है जल्द ही इसकी भी स्थापना अंत्येष्टि स्थल पर करा दि जाएगी  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *