मुख्यमंत्री से विधायक निरंजन डावखरे की मांग ठाणे मनपा के सभी टैक्स धारको को दिया जाए टैक्स भरने में सहूलियत 

ठाणे |     कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते मध्यम वर्गीय लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है इसलिए विधायक निरंजन डावखरे , संजय केलकर ने जिले की सभी महानगर पालिकाओं में टैक्स , पानी के बिलों में सहुलियत देने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की , साथ ही पुणे शहर की तर्ज पर ठाणे मनपा का भी 50 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करें , आज ठाणे जिले में कोरोना की स्थिति की जानकारी लेने के लिए ठाणे महानगर पालिका में एक बैठक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लिया , इस बैठक में विधायक निरंजन डावखरे, संजय केलकर भी उपस्थित थे और उसी समय यह मांग मुख्यमंत्री से किया , ठाणे जिला के भिवंडी मनपा ने टैक्स , पानी के बिल में तीन महीने का छूट दिया है , लेकिन केवल ठाणे मनपा और नगरपालिका ने यह सहुलियत नही दी है , इसलिए मनपा व नपा के नागरिकों को टैक्स, पानी के बिल में राज्य सरकार 50 प्रतिशत का भार वहन करने के लिए कहा  |

साथ ही शहर में सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढों का भरमार था लेकिन आपके दौरा के कारण मुख्य मार्गों के गड्ढों को रातों रात भर दिया गया , इसके पहले मनपा ने शहर वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया था और जल्दबाजी में गड्ढों को भरा गया है जो कि टिकाऊ नही है , जिसके कारण शहर में आने वाले दिनों में बड़ा हादसा होने के आसार दिखाई दे रहा है इसलिए जिले की सभी मनपा व नपा में मुख्यमंत्री के दौरा करने से नागरिकों को कुछ दिनों के लिए फायदा होगा , यह बात विधायक डावखरे ने मुख्यमंत्री से कहा  |