मुख्य अभियंता गंडक सिंचाई विभाग का अब होगा घेराव

गोरखपुर | मुख्य अभियंता गंडक सिंचाई विभाग कार्यालय पर चल रहे क्रमिक अनशन का आठवां और धरने का 40 वा दिन है लेकिन अभी मुख्य अभियंता महोदय का अपने कार्यालय पर लगभग 20 दिनों से कोई पता नहीं है इसको लेकर अब कर्मचारियों में काफी आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त हो गया , अब अनशन कारियों द्वारा यह तय किया गया है कि हम भी इस भारत देश की नागरिक हैं और हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी गोरखपुर जनपद में आ रहे हैं तो हमें उनका सम्मान करना है परंतु प्रधानमंत्री के गोरखपुर प्रस्थान के बाद मुख्य अभियंता महोदय जहां कहीं भी उपलब्ध होंगे उनका लोकतांत्रिक तरीके से घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य अभियंता गंडक महोदय की होगी |

अंततोगत्वा मुख्य अभियंता गंडक क्रमिक अनशन के 42 वे दिन अपने कार्यालय आए और उनके साथ अधीक्षण अभियंता गंडक बाढ़ मंडल गोरखपुर दिनेश सिंह , ड्रेनेज खंड गोरखपुर के अधिशासी अभियंता वी. के. वर्मा , कार्यालय सहायक अनूप श्रीवास्तव , दुर्गा प्रसाद , प्रशासनिक अधिकारी मृणाल जायसवाल सहित सिंचाई विभाग के कई अधिकारी और संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष शिवानंद श्रीवास्तव , मंडल अध्यक्ष विवेकानंद पांडे , मंडल महामंत्री इंद्रेश गौंड , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा , कौशल चौहान मीटिंग हॉल में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चली मैराथन बैठक में यह निर्णय हुआ कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत याची गणों के उनकी वरिष्ठता के क्रम में साक्ष्यों , प्रमाणों को दृष्टिगत रखते हुए आज इस प्रकरण का निस्तारण करने की कार्यवाही कर दी गई है इसको लेकर कर्मचारियों में एक खुशी की झलक दिखाई दी जो इस बात पर निर्भर करती है कि पूर्णतया हमारा परिवार और हम विगत 15 वर्षों से जो झेल रहे थे और गरीबी के कारण मेरे बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे थे अब इस खुशी का इजहार हमारा परिवार भी करेगा लेकिन अभी हम क्रमिक अनशन पर से तब उठेंगे जब हम यहां से नियुक्ति पत्र हाथ में लेकर घर जाएंगे , खबर लिखें जाने तक कर्मचारी धरने पर ही थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *