मुफ्त हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन

ठाणे | ठाणे के लोकमान्य नगर पाड़ा नंबर 4 स्थित राजा शिवाजी विद्या मंदिर में मुफ्त ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन 28 अगस्त को किया जा रहा है इस शिविर का आयोजन स्व. आनंद दिघे की पुण्यतिथि के निमित्त विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा परिषा सरनाईक कर रही है इसके साथ ही शिविर के आयोजन में दिलीप यशवंत फेंजले , उषा फैंजले व लीना जाधव भी अपना सहयोग दे रही है |

शिविर का शुभारंभ सवेरे 10:00 बजे से होगा जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा , इस बारे में जानकारी देते हुए विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा और ठाणे मनपा में वरिष्ठ नगरसेविका परिषा सरनाईक ने बताया कि चिकित्सा शिविर में ई.सी.जी. , ब्लड प्रेशर , ब्लड सूगर आदि की जांच होगी , इसके साथ ही एंजिओस्टि सर्जरी , बायपास सर्जरी , वॉल्व सर्जरी , आइ.एस.बी.टी. उपचार , पेसमेकर सर्जरी , थ्रांबोलाइजेशन उपचार किए जाएंगे , जरूरतमंद लोगों से आग्रह किया गया है कि वे पीले राशन कार्ड लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे , इस राशन कार्ड धारक को अस्पताल में हर तरह की सुविधा दी जाएगी , इसके लिए किसी भी तरह के फीस की वसूली नहीं होगी , साथ ही रोगियों को घर से आने और अस्पताल से घर जाने के दौरान लगने वाला किराया भी ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा , सरनाईक ने ठाणेकरों  से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *