मुसलमानों और दलितों के नाम गायब

ठाणे | वोटर लिस्ट से जानबूझकर मुस्लिमों और दलितों का नाम हटाया जा रहा है इस तरह के आरोप कलवा मुंब्रा के एनसीपी विधायक और राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने लगाया है ठाणे नगर मनपा चुनाव अगले साल होने हैं इस पृष्ठभूमि में मतदाता सूचियों को अद्यतन किया जा रहा है हालांकि मुंब्रा – कलवा निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं इसको लेकर आव्हाड ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की है साथ ही कहा है कि यह साजिश का ही एक अंग है |

आव्हाड ने कहा कि मनपा चुनाव से पहले न केवल मुंब्रा-कलवा  में बल्कि महाराष्ट्र की पूरी मतदाता सूची में भी काफी भ्रम था , मुंब्रा में 20,000 से 30,000 मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं हालांकि इसके लिए प्रवासन की आलोचना की गई है लेकिन वर्तमान में वे मतदाता उसी स्थान पर रह रहे हैं इन नामों को हटाने के लिए कौन जिम्मेदार है ? यह जिला कलेक्टर पर निर्भर है उनके नेतृत्व में यह कार्य किया जा रहा है इसलिए हम मांग करते हैं कि मतदाता सूचियों पर दोबारा गौर किया जाए , साथ ही जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है उनका नाम अधिकृत तौर पर शामिल किया जाए , ऐसा आव्हाड ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है इस बीच प्रशासनिक अधिकारी संविधान द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं डॉ. आव्हाड ने कहा कि विशेष रूप से मुसलमानों और दलितों के नाम काटे जा रहे हैं यह मामला निश्चित तौर पर चिंता का विषय है इसे प्रशासनिक स्तर पर काफी गंभीरता से लिया जाना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *