मूल स्कूलों में ली जाए दसवीं की परीक्षा

ठाणे | कोविड संकट के कारण नई समस्या सामने आ गई है स्थिति को देखते हुए दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मूल स्कूल में लिए जाने की मांग भाजपा विधायक संजय केलकर ने राज्य की शिक्षणमंत्री वर्षा गायकवाड से लिखित तौर पर की है साथ ही कहा गया है कि इस पद्धति के उपयोग से परीक्षा सुरक्षित व चिंतामुक्त वातावरण में संपन्न होना संभव है |

१०वीं तथा १२वीं की परीक्षा की समय सारिणी घोषित की जा चुकी है लेकिन राज्य में एकाएक कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है जिस कारण नई चिंता पैदा हो गई है विधायक केलकर ने शिक्षणमंत्री को कई उपाय योजनाओं को लेकर सलाह भी दी है साथ ही कहा है कि उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं , स्कूलों , कॉलेजों के मुख्यध्यापक , शिक्षकगण तथा विद्याथी और अभिभावकों से संवाद साधे हैं उनके निजी विचार लिए गए , उनका मत था कि दसवीं की परीक्षा विद्यार्थियों के मूल स्कूल में ही ली जाए और शिक्षणमंत्री गायकवाड को विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी सलाह दी गई है और कहा गया है कि सुरक्षा और रोगप्रतिबंधक उपाय योजनाओं पर बेहतर अमल होना चाहिए , केलकर ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जिस तरह सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा की तरह मूल स्कूलों में ली जाए और उन स्कूलों को परीक्षा लेने की जिम्मेदारी सौंपी जाए और पूरे राज्य में परीक्षा एक साथ ली जानी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *