मृतक के परिजनों से मिले आव्हाड

ठाणे | कलवा पूर्व के घोलाई नगर में एक चाल के भूस्खलन के कारण ढह जाने से यादव  परिवार के पांच सदस्यों की एक साथ मौत हो गई और मृतक के परिवार में केवल दो घायल सदस्य बचे , जिसका इलाज कलवा के ही छत्रपति अस्पताल में किया जा रहा है और इस बीच कलवा के स्थानीय विधायक और राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कलवा जाकर प्रभावित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी , साथ ही कहा कि प्रभावित परिवार को आगे किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं रहे , इस बात पर में प्रयत्नशील रहूंगा एवं उन्होंने कहा कि शासकीय स्तर पर इस परिवार को मदद देने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार पहले ही कर चुकी है साथ ही ठाणे मनपा प्रशासन भी उक्त हादसे को लेकर काफी संवेदनशील है |

उन्होंने आगे कहा कि घोलाई नगर की घटना ने पूरे ठाणे जिले को आत्मिक तौर पर हिला कर रख दिया है इस प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गवाने वाले मृतकों के प्रति आव्हाड ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उसकी आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की , साथ ही कहा कि इस परिवार को आगे किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं हो , इस बाबत में हर स्तर पर निजी पहल करूंगा और उन्होंने घायलों के हालचाल लिए , कलवा के घोलाई नगर मैं लोगों की उपस्थिति में आव्हाड ने कहा कि पीड़ित परिवार का दर्द बांटने के लिए पूरा कलवा परिसर एकजुट है इस अवसर पर राकांपा के महासचिव अरविंद मोरे , समाजसेवी बी.पी. शर्मा , अशोक चौबे सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित थे , विदित हो कि कलवा पूर्व के घोलाई नगर में भूस्खलन के कारण यादव परिवार के 7 सदस्य मलबे में दब गए थे , जिनमें 5 लोगों की मौत मलबे में दबकर हो गई , वही दो अन्य सदस्य को बचा कर निकाल लिया गया और दोनों घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *