मेरा घर, मेरा गणपति स्पर्धा

ठाणे | भाजपा स्लम सेल के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष कृष्णा भुजबल ने पर्यावरणभिमुख गणेशोत्सव को लोकप्रिय बनाने के लिए अनोखी पहल की है उन्होंने माझा गणपती , माझा घर यानी मेरा घर और मेरा गणपति स्पर्धा का आयोजन किया है इस स्पर्धा के विजेताओं को नगद रकम देकर पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया जाएगा , इस बारे में जानकारी देते हुए कृष्णा भुजबल ने कहा है कि पर्यावरण भिमुख गणेशोत्सव समय की आवश्यकता बन चुकी है इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस स्पर्धा की शुरुआत की है |

माझा प्रभाग , माझा परिवार मुहिम के तहत माझे घर माझा गणपती की संकल्पना से घरगुती गणेश दर्शन स्पर्धा २०२१ आयोजित किया गया है इस स्पर्धा का आयोजन भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष और विधायक निरंजन डावखरे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है भुजबल ने बताया कि इस स्पर्धा में भाग लेने वाले गणेश भक्तों को इनाम के तौर पर नगद रकम दी जाएगी , स्पर्धा के विजेताओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 5555 रु. , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3333 रु. तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2222 रु. दिए जाएंगे , इसके लिए निरीक्षक टीम ने घरेलू गणपति का जायजा लेना शुरू कर दिया है गणेश भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे घर आने वाली इस टीम को अपनी गणपति की विशेषताओं से अवगत कराएं तथा साथ ही पर्यावरणभिमुख गणपति आयोजित करने में उन्होंने किस तरह काम किया है उसकी भी जानकारी दें , भुजबल का कहना है कि इस स्पर्धा को गणेश भक्तों का भारी प्रतिसाद मिल रहा है जबकि परीक्षक मंडल घर घर जाकर गणपति का दर्शन कर पर्यावरणभिमुख गणपति की विशेषताओं का अवलोकन भी कर रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *