मोटरसाइकिल व स्कूटी चोर गिरफ्तार

बलिया |  पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय उ0.नि0. मायापति पाण्डेय तथा उ0.नि0. अखिलेश यादव व एसओजी टीम बलिया द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति हेतु सिसवार कला कोलम्बस स्कूल के सामने मौजूद थे कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि दो मोटरसाइकिलों से 05 संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में नगरा से रसड़ा की तरफ जा रहे हैं , जिनके पास अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल है इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रघुनाथपुर मोड़ पर पहुंच कर नगरा से आने वाले बदमाशों का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर में दो मोटरसाइकिल आती दिखायी दी जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों मोटरसाइकिल सवार अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे कि आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय लगभग 16:30 बजे उन्हें पकड़ लिया गया  ।

पकड़े गये व्यक्तियों से क्रमश: नाम व पता पूछते हुये जमा तलाशी ली गयी तो मोटरसाइकिल नं UP60AL2021 पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू कुमार उर्फ भोला बताया जिसके कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम जयशंकर शुक्ला उर्फ डुलडुल बताया जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल नं उपरोक्त बरामद हुआ जिसका कागजात दिखाने में असमर्थ रहा तथा बताया कि मो0.सा0. का पहला नं प्लेट तोड़ कर फेंक दिया हूं तथा नंबर प्लेट बदलकर चला रहा हूं जो चोरी का है दूसरी मोटरसाइकिल नं UP60AA0224 पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार बताया जिसके कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपू कुमार बताया तथा अपने पास अवैध गांजा पाया गया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गयी तो उसके पास से 700 ग्राम अवैध गांजा मिला मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम प्रदीप भारती उर्फ गोलू बताया मोटरसाइकिल का कागजात दिखाने में असमर्थ रहा तथा बताया कि यह मोटरसाइकिल हम सभी पांचो ने मिलकर ग्राम बहादुरपुर कारी थाना क्षेत्र गड़वार से करीब एक माह पूर्व रात्रि में चुराये थें तथा यह भी बताया कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर योजना बनाकर मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा उन्हें बेचकर आपस में पैसे बांट लेते हैं ,कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त दीपू कुमार की निशानदेही पर उसके घर विशुनपुरा से टीवीएस स्कूटी नं UP54L5752 बरामद किया गया ,गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय रवाना कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा