मोदी सरकार निकम्मी सरकार एनसीपी

ठाणे ।  देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन गई है इसके साथ ही सत्ताधारी दल सामाजिक और संप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ रहा है तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर एनसीपी की महिला विंग द्वारा जन जागर यात्रा की शुरुआत की गई है  इसी क्रम में यह यात्रा आज ठाणे शहर में पहुंची यात्रा में शामिल पार्टी जनों का जोरदार स्वागत किया , इसी अवसर पर बोलते हुए एनसीपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्याताई चव्हाण ने वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार जनहितवादी नहीं दलहित वादी है , महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं के समाधान में इनकी कोई रुचि नहीं है यह सरकार जनहित से अधिक धार्मिक मुद्दों को लेकर ज्यादा बोलती है जो चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि राजनीतिक  स्तर पर  हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है यह साजिश असफल होगी , और इतना तय है कि हिंदू और मुस्लिम धर्म मानने वाले इसी देश में पैदा हुए और वे इसी देश में ही साथ साथ मिलकर रहेंगे महाराष्ट्र के पूर्व  गृह निर्माण मंत्री और ncp से वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड की अगुवाई में जनजागर यात्रा विटावा, कळवा, खारीगाव-पारसिक नगर आदि भागों से गुजरी ।

इसी अवसर पर विद्या चव्हाण ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को लोगों से टकराव पैदा करने वाली सरकार है करती कम और चिल्लाती अधिक है जन जागर यात्रा के ठाणे पहुंचने के बाद ठाणे की जनता को एनसीपी महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष विद्या ताई चौहान ने संबोधित किया , इस अवसर पर मंच पर  राष्ट्रवादी महिला काँग्रेस  पश्चिम महाराष्ट्र विभागिय अध्यक्षा कविता म्हेत्रे, ठाणे- पालघर जिला समन्वयक आनंद परांजपे, ठाणे-पालघर विभागिय महिलाध्यक्षा ॠताताई आव्हाड के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे अपने संबोधन में विद्याताई चव्हाण ने कहा कि यह सरकार महंगाई और बेरोजगारी को लेकर गत 8 वर्षों से किसी भी तरह की पहल नहीं कर रही है , इस उदासीनता की मार देश की जनता भुगतने को विवश हो रही है जो चिंता का विषय है केंद्र सरकार की विफलता को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए ही एनसीपी के महिला विंग द्वारा पूरे राज्य भर में जन जागर यात्रा निकाली जा रही है ताकि सरकार की विफलता का पोल खोल हो सके , इस अवसर पर  ठाणे शहर महिलाध्यक्षा सुजाताताई घाग, कार्याध्यक्षा सुरेखाताई पाटील, पूर्व. विरोधीपक्ष नेता  प्रमिलाताई केणी, पूर्व नगरसेविका अपर्णा साळवी, आरती गायकवाड, मनिषा साळवी, पूर्व नगरसेवक प्रकाश बर्डे, महेश साळवी, सामाजिक न्याय विभाग कैलास हावळे, युवती विधानसभाध्यक्षा पुजा शिंदे, साबिया मेनन कै साथ ही राष्ट्रवादी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।