मोबाइल व पैसे के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष , एक की मौत 

सुरियावां , भदोही  ।  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुता चकडाही गांव में शराब पीने के लिए गांव के ही कुछ दबंग युवकों द्वारा शौच जा रहे युवक से पैसा मांगने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई , लाठी डंडे से हुए खूनी संघर्ष के दौरान एक युवक की मौत हो गई दोनों पक्षों की ओर से हुए इस विवाद के दौरान कई लोग घायल हो गए दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में शौच जा रहे युवक परमेश कुमार बिंद पुत्र दशरथ बिंद की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक की उम्र 18 वर्ष है , प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरियावा थाना क्षेत्र के बहुता चकडाही गांव निवासी दशरथ बिंद का 18 वर्षीय पुत्र मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करता था , लाकडाउन के चलते इन दिनों वह घर आया था बुधवार की देर शाम गांव के खेत में शौच करने जा रहा था वही गांव के कुछ नशेड़ी युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया , और शराब पीन के लिये मुंबई से कमाकर लाए कुछ पैसों की मांग करने लगे ।
परमेश द्वारा पैसा देने से इंकार करने पर सभी नशेड़ी युवक उसका मोबाइल छीनने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए इस बीच कहासुनी चल ही रही थी कि दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई लाठी डंडे से हुए खूनी संघर्ष में मुंबई से आए युवक परमेश कुमार सहित कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें परमेश को काफी चोटें आई घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला चिकित्सालय चेतसिंह भेजा गया उपचार के दौरान आज गुरुवार को भोर में दशरथ के पुत्र परमेश की मौत हो गई   |
बताया जाता है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों को चोटे आई है जिसमें मृतक परमेश के दादा संतलाल, पिता दशरथ कुमार ,माता सीता देवी व बहन प्रमिला तथा अन्य दो लोगों में आकाश व उनके पिता भरत बिंद भी गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं परमेश बिंदकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परमेश के पिता दशरथ ने बताया कि अभी तक परमेश की शादी नहीं हुई थी  ।
फोटो नम्बर 1