यज्ञ द्वारा कोरोना वायरस से बचाव

मुम्बई । रविवार  आर्य समाज सांताक्रुज के भव्य परिसर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु विशेष यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें इस संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए विशेष जड़ीबूटियों का प्रयोग किया गया , जिसमें अश्वगंधा गूगल गिलोय मलहठ्ठी हल्दी लोंग जायफल और इलायची आदि औषधियां थी ।

इस यज्ञ के ब्रह्मा एवं वैदिक दर्शन प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पं० प्रभारंजन पाठक जी ने यजमानों को यज्ञ का वैज्ञानिक स्वरूप तथा उसके वायुमंडलीय लाभ बताए ,  इस कार्यक्रम के संयोजक श्री संदीप आर्य जी ने कहा इन रोगों की रोकथाम के लिए हमारी वैदिक संस्कृति की पद्धति सर्वोत्तम है जिसमें यज्ञ एवं योग का सुंदर समन्वय है ,  अपर्णा शुक्ला जी ने यज्ञ के तीन स्तंभ देवपूजा, संगतिकरण व दान को स्पष्ट किया  ।

प० नरेंद्र शास्त्री जी ने इस यज्ञ के लिए विशेष जड़ी बूटियों का चयन एवं प्रबंध किया एवम यज्ञ की समस्त व्यवस्था की , कुल मिलाकर यह कार्यक्रम जनता में यज्ञ के प्रति जागरूकता लाने के लिए अत्यंत सफल रहा है ।