यातायात जाम से ठाणे शहर को मिलेगी मुक्ति


ठाणे ।  ठाणे यातायात पुलिस को इस बात का पक्का एहसास था कि कोपरी फूल पर गार्डर डालने के लिए पूल को बंद करने के बाद यातायात जाम की समस्या पैदा होगी  इस संभावित समस्याओं समस्या से निपटने के लिए ठाणे यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डॉ विनय कुमार राठौर ने विशेष व्यवस्था की , कोपरी पुल बंद होने के बाद भी  वाहनों की आवाजाही के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए इतना ही नहीं वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए ढाई सौ यातायात वार्डन और 40 यातायात पुलिस अधिकारी की तैनाती शनिवार को रात की गई इस कारण यातायात जाम की गंभीर समस्या पैदा नहीं हो पाई , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डॉ विनय कुमार राठौर ने बताया कि शनिवार की रात 11:00 से सवेरे 6:00 बजे तक कोपरी पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था इतना ही नहीं आसपास के उन स्थानों पर जहां यातायात जाम की समस्या पैदा होती, वहां यातायात विभाग के पुलिसकर्मी और अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई लगभग ढाई सौ ट्रैफिक वार्डन और 40 अधिकारियों को सेवा में लगाया गया बेहतर निगरानी के कारण वाहनों की आवाजाही में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं उत्पन्न हुआ , बताया गया है कि शनिवार की रात को कोपरी पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किए जाने के बाद घोड़बंदर रोड, खरेगांव टोल नाका,  मुंब्रा बायपास,  कलवा विटावा,  एरोली महामार्ग,एलबीएस मार्ग आदि परिसर में वाहनों की आवाजाही धीमी गति से जारी रही ।

बताया गया है कि शनिवार की रात को कोपरी पुल बंद होने के बाद नितिन कंपनी से तीन हाथ नाका तक यातायात जाम की स्थिति पैदा हुई थी वाहनों को आगे बढ़ने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था इसके साथ ही तीनहाथ नाका उड़ान  उड़ान पुल पर भी वाहनों की भीड़भाड़ या लंबी लाइन देखने को मिला इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ठाणे यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त डॉ विनय कुमार राठौर ने बताया कि रविवार की रात को भी कोपरी पुल सामान्य वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा , रविवार की रात फूल पर गार्डर डालने का काम होगा उन्होंने ठाणे शहर के लोगों से आग्रह किया कि वे रविवार की रात अन्यत्र जाने की योजना को स्थगित रखें उन्होंने बताया कि शनिवार की रात कोपरी पुल पर तीन गार्डर डाले गए हैं और अन्य चार गार्डर रविवार की रात डाले जाएंगे इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा चुकी है उन्होंने नागरिकों से सहयोग से आवाहन किया है ताकि यातायात की गंभीर समस्या का स्थायी निदान संभव हो सके ।