यातायात नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए :- कमलेश पासवान

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित तृतीय सड़क सप्ताह के अवसर पर सम्भागीय परिवहन कार्यालय गोरखपुर में बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनिता सिंह ने झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया , सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज सम्भागीय परिवहन कार्यालय गोरखपुर में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया , जिसमें बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनिता सिंह ने पर्चा और सेनेटाइजर वितरण कर झंडा दिखाकर गाड़ी को रवाना किया , इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि इस सुरक्षा सप्ताह से सड़क मार्ग में होने वाले घटनाओं में कमी आयेगी और कहा कि सभी लोगों को मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए , सभी को परिवहन नियमों के अनुसार गाड़ी चलाना चाहिए , सबसे बड़ी बात यह है कि सुरक्षा के साथ सावधानी सबसे जरूरी है जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए , इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह , उप संभागीय परिवहन श्यामलाल , उप संभागीय परिवहन अधिकारी (ई) एस०पी० श्रीवास्तव , आर०आई० सीमा गौतम , राघव कुशवाहा , विजय गुप्ता , चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान , अंजित पासवान , ओ.पी. यादव , पप्पू यादव , सांसद संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे    |