यातायात पुलिस की प्यास बुझाएगी युवासेना

ठाणे | गर्मी के आगमन के साथ ही ठाणे शहर में नियमित सेवा देनेवाले यातायात पुलिस के अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों को पेयजल की समस्या न रहे , इसके लिए युवासेना ने विशेष पहल शुरू की है शहर में सेवारत यातायात पुलिस कर्मियों को लगातार दो महीने तक पानी उपलब्ध होगा , युवासेना विस्तारक राहुल लोंढ़े की पहल पर यह आयोजन किया जा रहा है |

इस अभियान की शुरुआत करते हुए युवासेना विस्तारक लोंढ़े ने कहा कि युवासेना न केवल आम जनता बल्कि सरकारी विभागों में सेवारत कर्मियों की सेवा भी करती रही है इस कायर्यक्राम का आयोजन तीनहाथ नाका पर किया गया , इसके साथ ही ठाणे घोडबंदर रोड पर स्थित वाघबिल , पातलीपाडा , कापूरबावडी , माजीवडा , कॅडबरी जंक्शन , नितीन कंपनी , तीनहात नाका , कोपरी , खरेगाव टोल नाका पर भी यातायात पुलिस के लिए पेयजल उपलब्ध कराया गया है उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील की उपस्थिति में पानी वितरण किया गया , इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पालवे , पुलिस निरीक्षक गावित , युवासेना विस्तारक नितीन लांडगे , विराज महामुनकर , जितेश गुप्ता , विक्रांत वायचळ , किरण जाधव , क्षितिजा कांबळे के साथ ही अन्य भी उपस्थित थे |