युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे है रामसूरत विश्वकर्मा

दिल्ली । आम तौर पर एक युवा अपनी जीविका चलाने के लिए नौकरी या कोई व्यापार करता है लेकिन कहा जाता है कि अगर कोई तदबीर करे तो अपना तकदीर बदल सकता है कुछ ऐसी ही सच्चाई तीस वर्षीय रामसूरत विश्वकर्मा की है ऐसे तो रामसूरत विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर जिले के बसंतपुर गांव के रहने वाले है , रामसूरत ने बताया कि उन्होंने गाँव से ही ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर अपनी रोजी रोटी के लिए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे , जहा उन्होंने दिन रात मेहनत कर एक मुकाम हासिल कर  युवाओं में अपनी एक अलग पहचान बनाते गए

ज्ञात हो कि रामसूरत ने दिल्ली में मेहनत करके शारदा पाइप नामक कंपनी की शुरुआत कर आज अपना परचम लहरा रहे है , विश्वकर्मा ने बताया कि लगातार बारह साल के मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किए है और अब जाकर उनके कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप का भारत ही नहीं बल्कि कई विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है | 

बता दे कि रामसूरत के पिता जी मशीनों के एक नामी गामी कारीगर थे जिनका उनके इंड्रस्टी में अच्छा मान सम्मान है विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि इस काम को शुरू करने से पहले उन्होंने अपने पिता जी से काफी राय मश्वरा करने के बाद इस व्यापार को शुरू किया और आज वह इस व्यापार में सफल है रामसूरत ने युवाओ से यह भी अपील किए कि आज कल के युवा वर्ग कोई भी काम करने से पहले अपने माता पिता से राय अवश्य ले ताकि उन्हें माता पिता द्वारा उन्हें सही सलाह मिल सके

विश्वकर्मा ने बताया कि व्यापार में सफलता पाने की ललक में फ्लेक्सिबल पाइप का काम पार्टनरशिप में शुरू की जिसके बाद रात दिन के कड़ी मेनहत के बाद उन्होंने अपनी खुद की फैक्ट्री की शुरुआत की और उसको आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेनहत की और आज रामसूरत विश्वकर्मा एक युवा होने के साथ साथ समाज मे लोगो के लिए प्रेरणा बन रहे है , रामसूरत अपने व्यापार के साथ साथ गरीब और असहाय लोगो की मदद भी करते है ताकि लोगो को मदद मिल सके उन्होंने यह भी कहा की इस दुनिया में लोगो की मदद करके ईश्वर की सेवा किया जा सकता ताकि हमारा मनुष्यरूपी जीवन सफल हो सके |