युवाओं को मिलेगा रोजगार का उपहार

 ठाणे । महाराष्ट्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए  सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है आने वाले समय में महाराष्ट्र में लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा इन बातों का जिक्र करते हुए भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष और विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि इसके लिए सरकार जोरदार प्रयास कर रही है महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में सवा लाख से अधिक रोजगार का निर्माण किया जाएगा इसके लिए सरकारी स्तर पर पहल जारी है इसके लिए राज्य सरकार ने 45 अन्य औद्योगिक संस्थानों से समझौता कर रोजगार निर्माण का संदेश दिया है , उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पूर्व की महाविकास आघाडी सरकार के शासनकाल में रोजगार निर्माण को लेकर किसी भी तरह की पहल नहीं की गई जिस कारण युवाओं में बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है लेकिन महाविकास आघाडी सरकार की त्रुटियों को दूर कर वर्तमान राज्य सरकार औद्योगिक कंपनियों और संस्थानों से समझौते कर रही है , उसके अच्छे खासे परिणाम भी सामने आए हैं । 

45 कंपनियों और संस्थानों के साथ सरकार अब तक करार भी कर चुकी है इन बातों की जानकारी देते हुए निरंजन डावखरे ने कहा कि सीएम शिंदे  और डिप्टी सीएम फडणवीस का प्रयास जारी है वहीं केंद्र सरकार ने भी संकेत दिया है कि महाराष्ट्र को बड़े बड़े उद्योगों का उपहार दिया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर हरसंभव पहल कर रही है , उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास आघाडी सरकार के शासनकाल में एसटी कामगारों को लेकर भी किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने एसटी कामगारों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लेकर टकराव की स्थिति को समाप्त किया है स्थिति ऐसी थी कि उस समय एसटी कामगारों को वेतन भी नहीं किए जा रहे थे जिस कारण कई कामगारों ने आत्महत्या भी की थी परंतु वर्तमान सरकार ने महंगाई भत्ता देकर उनके दर्द को कम किया है ।