युवाओ के लिए प्रेरणा बन रहे है :- चन्दन विश्वकर्मा

ठाणे :- जहाँ आज कल के युवा वर्ग में पैसा कमाने और डॉक्टर , इंजिनियर बनने की होड़ लगी रहती है वही एक युवा ने लोगो की सेवा करने की ही ठान ली है ,मुंबई से सटे ठाणे के इंदिरा नगर में रहने वाले चन्दन विश्वकर्मा अब अपना समय लोगो की सेवा में लगाने के लिए कई संस्थानों से जुड़ गए है | 

चन्दन ने बताया कि आज के दौर को देखते हुए युवा वर्ग को आगे आकर देश को सम्भालने और देश को नई दिशा देने की जरुरत है , गौरतलब है कि चन्दन को भारतीय जनता पार्टी का ठाणे शहर (जिल्हा) सोशल मीडिया सेल – सचिव  , तथा नमो ग्रुप फाउंडेशन कोंकण विभाग सोशल मीडिया सयोजक के पद पहले ही मिल चूका था जिसकी जिम्मेदारी वह पूरी तरह से निभा रहे  है |

श्री विश्वकर्मा ने बताया कि सही दिशा में काम करने पर युवाओ का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है जिसको देखते हुए राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने ” महाराष्ट्र सचीव पद ” देकर हमारा मान बढाया है |

चन्दन विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच को धन्यवाद देते हुए कहा की इस मंच के  द्वारा वह लोगो की शिक्षा में हो रहे तकलीफ़ो को सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे |