युवा समाजसेवीयों ने पेश किया एकता और भाईचारे का मिशाल

महाराजगंज  | कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है वही कई समाजसेवक मिशाल पेश कर रहे है ऐसा ही एक मिशाल महराजगंज जिला स्थित ग्राम पंचायत भगवानपुर में युवा समाज सेवी टीम ने आचार्य पं माधव तिवारी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर रोजे दारों में रोजा इफ्तारी हेतू खाद्य सामग्री वितरण किया वितरित किए गए सामाग्री में मास्क सेवई चीनी चायपत्ती तेल गरी छुहारा सहित अन्य सामग्री जरूरत के वस्तुओं को वितरित किया गया , समाजसेवीयों ने कहा कि इस समय रमजान का महीना चल रहा है  |

मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान का पर्व बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप से इनका पर्व भी फीका लगने लगा है , देखा गया कि रोजे दारों मे कुछ ऐसे गरीब तबके के लोग भी शामिल है , जिनका मजदूरी ही जीविकोपार्जन करने का साधन है कोरोना संक्रमण की वजह से भारत और नेपाल में हुए लाकडाउन के कारण इन लोगों का कमाई भी काफी प्रभावित हो गया है , और इनके सामने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो गया है , इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए युवा समाजसेवीयों द्वारा रोजा इफ्तारी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों मे सभी के घरों पर जाकर कुछ जरूरी सामाग्री वितरण किया है , ताकि मुस्लिम भाईयों को रोजा इफ्तारी मे कोई परेशानी ना हो और यह पूर्व की भांति अपना त्योहार हौसलों के साथ मनाएं और साथ ही देश के लिए यह दुआ करें कि हमारा देश सिघ्र कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जाए , इस दौरान मुख्य रूप से आचार्य पं माधव तिवारी, अजय कुमार मोदनवाल,गिरिजा शंकर पाण्डेय,मोनू कसौधन, रोहित मौर्य,प्रिंस कसौधन,छोटू , सहित अन्य समाज सेवी मौजूद रहे ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट