यूथ राकांपा का विरोध आंदोलन

ठाणे ।  राज्य की वर्तमान सरकार के खिलाफ ठाणे शहर में राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार विरोध आंदोलन किया गया  विरोध आंदोलन राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किया गया है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूथ राकांपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष विक्रम खामकर ने बताया कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण महाराष्ट्र से बड़े – बड़े उद्योगों का पलायन गुजरात में हो रहा है और यह विरोध आंदोलन उसी के प्रतिक्रियास्वरूप किया गया , यूथ राकांपा के दर्जनों पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय पर यूथ राकांपा की ओर से यह विरोध प्रदर्शन हुआ , इस विरोध आंदोलन का आयोजन राष्ट्रवादी कांग्रेस के ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्गदर्शन और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के निर्देश पर किया गया विरोध आंदोलन के दौरान जमकर  पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।  

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूथ राकांपा के जिला अध्यक्ष विक्रम खामकर ने कहा कि महाराष्ट्र में आए उद्योगों का गुजरात में जाना निश्चित तौर पर चिंता का विषय है वेदांता और फाक्सगान के बाद एक बार फिर एअरबस प्रोजेक्ट भी महाराष्ट्र से गुजरात चला गया यह एक निंदनीय पहलू है महाराष्ट्र में आए हुए उद्योग धंधों का गुजरात की ओर पलायन साफ दर्शा रहा है कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है राज्य सरकार के क्षकाम करने की यही स्थिति रही तो भविष्य में महाराष्ट्र में रोजगार की संभावनाएं खत्म हो जाएगी यहां के युवाओं को कटोरा लेकर दूसरे प्रांतों में घूमना होगा । 

लेकिन राज्य की वर्तमान सत्तासीन सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं उन्होंने कहा कि सारा कुछ मिलीभगत से किया जा रहा है महाराष्ट्र को सिर्फ लॉलीपॉप देकर बड़े बड़े उद्योग गुजरात में शिफ्ट किए जा रहे हैं उसी के प्रतिक्रियास्वरूप आज विरोध आंदोलन किया गया ।