रक्तदाता योद्धाओं की फौज खड़ी कर रहा है भाजपा का स्लम सेल

ठाणे | ठाणे शहर हो या पूरा महाराष्ट्र यहां रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही है इस कमी को दूर करने ठाणे शहर में भाजपा स्लम सेल ने विशेष पहल शुरू की है और भाजपा स्लम सेल के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष कृष्णा भुजबल ने ठाणे भाजपा शहर जिला अध्यक्ष निरंजन डावखरे के जन्मदिवस के निमित्त रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदाताओं की फौज खड़ी करने के अभियान की शुरुआत की , इस रक्तदान शिविर का आयोजन ठाणे के कोपरी परिसर स्थित विद्यासागर विद्यालय में किया गया , कोपरी के नागरिकों ने भाजपा के स्लम सेल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को भारी प्रतिसाद दिया और हर उम्र के लोगों ने उत्साहित होकर रक्तदान किया खासकर युवाओं में रक्तदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया , इन बातों की जानकारी देते हुए कृष्णा भुजबल ने कहा कि डावखरे के जन्मदिवस के निमित्त आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान ४१ बोतल रक्त जमा किया गया |

उक्त आयोजन के दौरान भाजपा स्लम सेल के पदाधिकारियों ने रक्तदाता योद्धाओं की फौज खड़ी करने का संकल्प लिया साथ ही कहा कि वे अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे , भुजबल के इस पहल की स्थानीय नेतृत्व ने भी सराहना की , वैसे कोरोना कहर के कारण नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन इस समय बंद है जिस कारण महाराष्ट्र में रक्त प्लाज्मा की भारी कमी महसूस की जा रही है इसी कमी को दूर करने ठाणे भाजपा स्ल्म सेल ने अनोखी पहल की और केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के दिशा – निर्देशों तथा स्थानीय प्रशासन की सहमति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोपरी में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , इस रक्तदान शिविर का स्वयं कोपरी पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोझा , ठाणे जिला भाजप युवा मोर्चा अध्यक्ष सारंग मेढेकर , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ओमकार चव्हाण , ठाणे भाजप उपाध्यक्ष राजेश गाडे आदि ने मुआयना किया , कृष्णा भुजबल ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से उन्होंने लोगों की जान बचाने का संकल्प भाजपा ठाणे शहर जिला अध्यक्ष निरंजन डावखे के जन्मदिवस के अवसर पर लिया है एवं इस शिविर में शामिल हुए विशिष्ट लोगों ने इस सफल आयोजन की सराहना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *