रक्षा मंत्री ने हथियार उठाकर दिया सख्त संदेश

लद्दाख |  एक तरफ कोरोना का कहर है वही भारत – चीन विवाद के चलते देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लेह में फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे जिनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं , रक्षा मंत्री की मौजूदगी में सेना के जवानों ने युद्धाभ्यास किया , इस दौरान राजनाथ सिंह ने भी सेना की मल्टी बैरल गन चलाई , रक्षा मंत्री की मौजूदगी में सेना के युद्धाभ्यास ने चीन और पाकिस्तान को अपने नापाक इरादों को सुधारने की नसीहत दी है , इस दौरे में राजनाथ सिंह चीन के साथ लगी सीमा LAC के अलावा पाकिस्तान की सीमा LOC पर भी जाएंगे |

जमीन पर टैंकों और आसमान में उड़ते लड़ाकू विमान ने चीन समेत पूरी दुनिया को भारत के इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि भारत अपनी एक इंच जमीन भी देने के लिए तैयार नहीं हैं , आज का युद्धाभ्यास भारतीय सेना के शौर्य की गवाही दे रहा है ,भारत-चीन सीमा विवाद के चलते दिल्ली में बैठकर स्थिति का सही से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है इसीलिए रक्षा मंत्री आज खुद लेह पहुंचे हैं और वह जल्द ही लद्दाख का भी दौरा करेंगे  |