रविवार को होगी सुपर बाईक्स की रैली

ठाणे |      पिछले रविवार को व्हिंटेज और सुपर कार के धमाकेदार रैली का आनन्द लिए ठाणेकरों को 7 फरवरी को लगभग 300 सुपर बाईक्स का अनोखा नज़ारा देखने मिलने वाला है हार्ले डेव्हिडसन , डुकाटी , बी.एम.डब्ल्यू. , यामाहा , रॉयल एन्फिल्ड , निंजा , कावासाकी , अप्रिलिया जैसे अनेक आकर्षक बाईक्स इस रैली में सहभागी होने वाले है ठाणे यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा इस अभियान के अंतर्गत इस बाईक रॅली का आयोजन किया गया है इस रैली के लिए वरिष्ठ पोलिस अधिकारियों के साथ मराठी फिल्म के निर्माता तथा कलाकार उपस्थित होने वाले हैं यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने बताया कि रविवारी सुबह ८ बजे ठाणे शहर के कोर्ट नाका परिसर में सुपर बाईक्स का रैली शुरू होगी , ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर के हाथों रैली के लिए हरा झंडा दिया जाएगा , सह पुलिस आयुक्त सुरेश मेखला , भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद कांबळी , अभिनेता मकरंद अनासपूरे , अभिजीत खांडकेकर , अनिता दाते तथा अन्य कलाकार बाईकर्स के उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगे , ठाणे शहर में 20 किमी में इन रैली बाईक्स पुनः कोर्ट नाका पर आ जाएगी , उपायुक्त पाटिल ने ठाणेकरों से रैली के लिए बनाए गए मार्ग के बगल इन रहकर रैली को देख आनन्द लेने तथा चालकों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया है आपको बता दे कि रैली का मार्ग कोर्ट नाका से शुरू होने वाली रैली टॉवर नाका , गडकरी रंगायतन , गजानन महाराज चौक , तीन पेट्रोल पंप , हरि निवास , तीन हात नाका , कॅडबरी जंक्शन , शास्त्री नगर , उपवन , काशिनाथ घाणेकर नाट्यगृह , खेवरा सर्कल , टिकुजिनीवाडी – मानपाडा , ब्रम्हांड , पातलीपाडा , हिरानंदानी इस्टेट तक जाकर युटर्न लेकर घोडबंदर रोड मार्ग से कापुरबावडी , माजिवडा , मिनाताई ठाकरे चैक , पोस्ट आँफिस मार्ग से पुनः कोर्ट नाका तक आएगी          |