रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की जांच करने पहुंचे रीजनल मैनेजर और प्रोग्राम मैनेजर

बलिया |     बलिया जिले के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 108 और 102 एंबुलेंस की जांच करने पहुंचे रीजनल मैनेजर जयप्रकाश शर्मा और प्रोग्राम मैनेजर अविनाश मिश्रा इन दोनों अधिकारियों ने एंबुलेंस को काफी बारीकी से जांचा और उसमें रखी दवाइयां और ऑक्सीजन इत्यादि सुविधाओं की जांच की और एंबुलेंस संचालको से भी उन्होंने उनकी समस्याओं को पूछा और उन लोगों को आवश्यक निर्देश देते हुए एंबुलेंस संचालकों को बड़ी बारीकी से समझाया और उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको धन्यवाद दिया वही प्रोग्राम मैनेजर अविनाश मिश्रा ने बताया कि हमारे बलिया जिले में कुल 80 एंबुलेंस हैं जिसमें 108 में 38 एंबुलेंस और 102 में भी 38 एंबुलेंस है जिसमें 4 एंबुलेंस में एडवांस सिस्टम
( ए.एल.एस. ) सिस्टम उपलब्ध है जिसमें वेंटीलेटर की सुविधा भी है इसमें कोरोना के इमरजेंसी रेफर पेशेंट को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक ले जाया जाता है उन्होंने बताया कि इस समय 21 एंबुलेंस कोविड-19 के पेशेंट के लिए सेवा में लगाई गई है इसमें कुछ एंबुलेंस स्टॉप भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं लेकिन उनका हौसला बढ़ाते हुये अधिकारियों ने उनकी काफी सराहना की इस मौके पर ( ई.एम.ई. ) मोबीन अहमद , ( ई.एम.ई. ) मोहम्मद अलीराज , ( ई.एम.ई. ) अभिषेक सिंह , हेल्प डेस्क संतोष कुमार इत्यादि समस्त 108 और 102 एंबुलेंस स्टाफ मौजूद रहे   |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा