रसोईया ने प्रधानाचार्य पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप 

महाराजगंज |      महाराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी स्थित भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय जो एक शिक्षा का मंदिर है जहाँ पर विद्यार्थियों को झूठ न बोलने और गलत कार्य न करने की शिक्षा मिलनी चाहिए लेकिन वहां के प्रधानाचार्य जितेंद्र मणि त्रिपाठी पर गांव के ही रसोईया पद पर कार्यरत ममता वर्मा (बदला नाम) के मानदेय रोकने तथा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है पीड़ित रसोइया ममता वर्मा (बदला नाम) अपनी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराते हुए बताया है कि लॉकडाउन से ही प्रधानाचार्य जितेंद्र मणि त्रिपाठी मानदेय रोक लिया तथा मांगने पर कहते हैं कि वेतन पाने के लिए कुछ रिश्वत देना होगा क्योंकि यह रिश्वत हमें जिले के बड़े अधिकारियों को भी देना पड़ता है अगर तुम रिश्वत नहीं दोगे तो तुम्हारा मानदेय रोक दिया जाएगा तथा जितनी जल्दी तुम रिश्वत दोगी उतनी जल्दी ही तुम्हारा मानदेय अभी आना आरंभ हो जाएगा , जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लॉकडाउन में किसी भी दशा में किसी व्यक्ति का वेतन ना रुकने का सख्त आदेश था तथा ना ही किसी प्रकार की कटौती करने का आदेश था लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदे सरकार के आदेशों को भी दरकिनार कर खुलेआम धान उगाए करने का कार्य कर रहे हैं          |

ग्रामीणों का प्रधानाचार्य जितेंद्र मणि त्रिपाठी के बारे में कहना है कि वह खुद महीने 2 महीने में कभी एक या दो बार आते हैं और आपको बता दे कि डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय का संचालन पैरा टीचर के सहारे चल रहा है ऐसे में गरीब रसोईया का वेतन रोकना तथा उससे रिश्वत मांगना अत्यंत दुखद है प्रधानाचार्य द्वारा जिले के बड़े अधिकारियों तक इन रिश्वत को देने की बात को गंभीरता से जांच करते हुए सभी उन आला अधिकारियों एवं जिम्मेदारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए , जिन जिन लोगों का धन उगाही जैसे घिनौनी हरकतों में नाम आता है        |