राकांपा के ब्लड डोनेशन में २७१ लोगों ने किया रक्तदान

ठाणे | ठाणे राज्य में रक्तप्लाज्मा की भारी कमी है इसी को देखते हुए गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड के निर्देश पर राकांपा के ठाणे शहराध्यक्ष आनंद परांजपे की अगुवाई में रक्तदान किया गया , दो तृतीय पंथियों ने भी रक्तदान किया इसके साथ ही रक्तदान शिविर के दौरान चार घंटे में २७१ लोगों ने रक्तदान करने का कीर्तिमान बनाया , राज्य में केवल छह दिनों का ही रक्त प्लाज्मा भंडारण बचा है ऐसी स्थिति में गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रोत्साहित किया , इसी क्रम में ठाणे शहर राकांपा की ओर से रविवार को एन.के.टी. हॉल , खारकर अळी में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , शिविर में स्वयं गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने अपनी उपस्थिति दर्शाई जबकि ब्लड संकलन का काम ब्लड लाईन ब्लड बैंक की ओर से किया गया |

इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूर्व विरोधी पक्षनेता मिलींद पाटील ,  प्रदेश महासचिव व ज्येष्ठ नगरसेवक सुहास देसाई , नगरसेविका अर्पणा साळवी ,  सामाजिक कार्यकर्ता ॠताताई आव्हाड ,  महिला कार्याध्यक्षा सुरेखा पाटील ,  परिवहन सदस्य नितीन पाटील , प्रकाश पाटील , विद्यार्थी सेल के ठाणे शहराध्यक्ष  प्रफुल्ल कांबळे , युवती ठाणे शहर अध्यक्षा पल्लवी जगताप , सामाजिक न्याय विभाग के शहराध्यक्ष कैलास हावळे , असंघटीत कामगार सेल के अध्यक्ष राजू चापले , फेरीवाला सेल के  अध्यक्ष सचिन पंधारे , एडवोकेट सेल के अध्यक्ष एड. विनोद उतेकर , ज्येष्ठ नागरिक सेल के अध्यक्ष दिलीप नाईक , व्यापारी सेल के अध्यक्ष दीपक क्षत्रिय , ओबीसी सेल के अध्यक्ष गजानन चौधरी , महासचिव प्रभाकर सावंत , रवींद्र पालव , मधुर राव , विधानसभा क्षेत्राध्यक्ष सलीम पटेल , विजय भामरे के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा , राकांपा शहराद्यक्ष आनंद परांजपे ने कहा कि आव्हाड के निवेदन का ठाणेकरों पर सकारात्मक असर पड़ा , ठाणेकरों ने उत्साहित होकर रक्तदान किया और २७१ यूनिट रक्त जमा किया गया |